October 15, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी से राष्ट्र को मिला विकास, संकल्प और स्वदेशी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 2,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी कर 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये सीधे खातों में भेजे

Khabari Chiraiya Desk : खबर वाराणसी से है, सावन और शिवभक्ति की पावन ऊर्जा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकास, सुरक्षा और स्वदेशी की बड़ी घोषणाओं के साथ जनमानस को एक नई प्रेरणा दी। 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर उन्होंने वाराणसी में विकास की गति को और तेज किया, तो दूसरी ओर, पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर देशभर के किसानों को सीधी आर्थिक सहायता दी। इस बार 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल योजनाओं का लोकार्पण नहीं, बल्कि भारत की आत्मा-उसके किसान, सैनिक और स्वदेशी उद्यमियों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं, जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश के 2.5 करोड़ किसानों को 90,000 करोड़ रुपये मिले हैं। वाराणसी के किसानों को भी 900 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

प्रधानमंत्री ने हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए बताया कि आतंकियों की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि “जो भारत पर हमला करेगा, वह पाताल में भी छुपेगा तो सुरक्षित नहीं रहेगा।” इस अभियान को उन्होंने बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान पीएम ने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर की अपनी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राजेंद्र चोल ने जिस गंगाजल को दक्षिण ले जाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का भाव दिया था, वही भावना आज काशी-तमिल संगमम जैसी पहलों के माध्यम से पुनर्जीवित हो रही है।

वाराणसी में आयोजित भव्य किसान महोत्सव में उन्होंने पीएम-किसान योजना की ताज़ा किस्त के साथ ही आगामी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की भी घोषणा की, जिसके लिए 24,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह योजना विशेष रूप से पिछड़े कृषि क्षेत्रों को प्राथमिकता देगी। मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़ी है – चाहे वो सिंचाई परियोजनाएं हों, फसल बीमा योजना हो या न्यूनतम समर्थन मूल्य की दरों में वृद्धि। अब तक फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 1.75 लाख करोड़ रुपये के दावों का भुगतान हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की आर्थिक भागीदारी की चर्चा करते हुए “लखपति दीदी” और “ड्रोन दीदी” योजनाओं की सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 1.5 करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं और लाखों की आय में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वित्तीय समावेशन को लेकर प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत देशभर में खोले गए 55 करोड़ खातों और उनमें चल रहे केवाईसी अभियान का उल्लेख किया। उन्होंने सभी खाताधारकों से केवाईसी अपडेट कराने और बीमा व पेंशन योजनाओं से जुड़ने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “सिंदूर” जैसे गर्व के प्रतीक को भी कुछ लोग ‘तमाशा’ कह रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर वोटबैंक की राजनीति करने और आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया रखने का आरोप लगाया। विकास परियोजनाओं की बात करते हुए उन्होंने रेल ओवरब्रिज, स्कूलों के पुनर्निर्माण, जल जीवन मिशन, होम्योपैथिक कॉलेज और मुंशी प्रेमचंद की धरोहर संरक्षण की योजनाओं का जिक्र किया। सेवापुरी को उन्होंने क्रांतिकारी परंपरा और कालका धाम की भव्यता के साथ जोड़ा।

भदोही और बनारसी बुनकरों को जोड़ने वाले नए रोड प्रोजेक्ट्स को सांस्कृतिक और आर्थिक जुड़ाव की दृष्टि से उन्होंने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने काशी के इतिहास, गौरव और नए स्वरूप की सराहना करते हुए इसे “भव्य, दिव्य और समृद्ध वाराणसी” निर्माण की ओर बढ़ता कदम बताया। वर्तमान वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भरता और स्वदेशी को प्राथमिकता देनी चाहिए।

उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ को राष्ट्र की सेवा बताया और सभी नागरिकों से त्योहारों में स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की। प्रधानमंत्री ने समापन में कहा कि विकसित भारत का सपना सिर्फ सरकार का नहीं, हर नागरिक का साझा प्रयास है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी और काशीवासियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें… पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को उम्रकैद

यह भी पढ़ें… देवरिया : सरहद पर तैनात देश के वीर जवानों के लिए बहनों ने भेजी राखी

 आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!