गोंडा में श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 11 लोगों की मौके पर ही मौत

भयावह हादसा : बोलेरो में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु, चार को जिंदा बाहर निकाल लिया गया, एक की तलाश जारी
Khabari Chiraiya Desk : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से खबर है कि सावन के अंतिम रविवार को पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। एक बालिका के मुताबिक गाड़ी में कुल 16 लोग सवार थे, ऐसे में प्रशासन अब एक और व्यक्ति की तलाश में जुटा है।
घटना गोंडा जिले के रेहरा गांव के पास पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग की है, जहां सुबह श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक सरयू नहर के पुल पर असंतुलित होकर पानी में गिर पड़ी। बोलेरो सवार लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के निवासी थे और पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। इटियाथोक थाने के थानाध्यक्ष केजी राव ने बताया कि 11 शव नहर से बरामद किए जा चुके हैं। बोलेरो से चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें चालक सीतासरन, रामलखन, पिंकी कसौधन और अभिषेक शामिल हैं। हादसे में जिनकी मौत हुई, उनके नाम हैं…बीना, काजल, महक, दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया और सौम्या बताया गया है।
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील और आईजी अमित पाठक मौके पर पहुंच गए। बची हुई एक बालिका के मुताबिक, बोलेरो में 16 लोग सवार थे। ऐसे में प्रशासन को आशंका है कि एक और व्यक्ति नहर में डूबा हो सकता है। एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
यह हादसा गोंडा जिले को गहरे शोक में डुबो गया है। परिजनों का रो-रो कर बेहाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें… अमेरिका की जेब में भारत का iPhone
यह भी पढ़ें… आज चंद्रमा और सूर्य का विशेष संयोग आत्मबल और बुद्धि को सक्रिय कर रहा है
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…