नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में एक ईपिक नंबर साझा किया, जो मतदाता सूची में नहीं मिला
Khabari Chiraiya Desk : राजधानी पटना से खबर है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब खुद चुनाव आयोग के सवालों के घेरे में हैं। आयोग ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए दो अलग-अलग ईपिक नंबर रखने के मामले में जवाब मांगा है। यह मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब तेजस्वी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह दावा किया कि उनका नाम वर्तमान प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं है और उन्होंने अपना EPIC नंबर RAB 2916120 साझा किया।
हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को न सिर्फ खारिज कर दिया, बल्कि सबूत के साथ मतदाता सूची में तेजस्वी का नाम और दूसरा ईपिक नंबर भी दिखा दिया। आयोग के अनुसार, तेजस्वी का नाम वर्तमान सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है और उनका EPIC नंबर RAB 0456228 है, जो 2015 से ही मौजूद है।
इसके बाद से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी हैं? दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अब उन्हें पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि वे दोनों ईपिक नंबर का पूरा ब्यौरा दें और स्पष्ट करें कि इनमें से कौन-सा वैध है। चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद तेजस्वी पर दोहरी पहचान रखने का आरोप गहरा गया है।
अब यदि वे इस मामले में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाते हैं तो यह उनके लिए राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर परेशानी खड़ी कर सकता है। अब नजर इस बात पर है कि तेजस्वी यादव आयोग को क्या जवाब देते हैं और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।
यह भी पढ़ें… कैदी नंबर 15528 बना पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना
यह भी पढ़ें… गोंडा में श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 11 लोगों की मौके पर ही मौत
यह भी पढ़ें… अमेरिका की जेब में भारत का iPhone
यह भी पढ़ें… आज चंद्रमा और सूर्य का विशेष संयोग आत्मबल और बुद्धि को सक्रिय कर रहा है
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…