August 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ईरान के साथ खड़ा पाकिस्तान, परमाणु मुद्दे पर अमेरिका को खुली चुनौती

ईरानी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के अधिकार का समर्थन किया है

Khabari Chiraiya Desk : इस्लामाबाद में बदले समीकरणों की एक नई तस्वीर उभरी है, जहां पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु अधिकारों का सार्वजनिक रूप से समर्थन करके अमेरिका को एक अप्रत्याशित झटका दिया है। दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान आए ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बड़ा बयान सामने आया।

शहबाज शरीफ ने स्पष्ट कहा कि ईरान को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु तकनीक विकसित करने का पूरा हक है और पाकिस्तान इस अधिकार के साथ मजबूती से खड़ा है। यह वही मुद्दा है जिसे लेकर अमेरिका और ईरान के बीच वर्षों से तनाव चला आ रहा है। अमेरिका की नजर में ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाएं वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा हैं और वह किसी भी हालत में इसे सफल नहीं होने देना चाहता। इसी तनाव के चलते जून में अमेरिका और इजरायल ने ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले भी किए थे।

अमेरिका, जो अब तक पाकिस्तान को अपना गैर-नाटो सहयोगी मानता आया है, शायद इस नई कूटनीतिक दिशा से असहज महसूस करे। क्योंकि पाकिस्तान की इस ‘पारंपरिक सहयोगी’ छवि को इस बयान ने स्पष्ट रूप से झकझोर दिया है।

इसके साथ ही पाकिस्तान ने गाजा में इजरायली हमलों पर भी अपनी नाराज़गी जताई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री शरीफ ने गाजा में हो रहे कथित मानवाधिकार उल्लंघनों की निंदा करते हुए मुस्लिम देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त प्रतिक्रिया की अपील की।

ईरान और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रिश्ते भी इस यात्रा के दौरान मजबूत हुए। दोनों देशों ने व्यापारिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है और सालाना व्यापार को आठ अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इस दिशा में ‘दूरी की छूट’ समेत कई भौगोलिक और राजनीतिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यापारिक समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका पाकिस्तान की इस बदली हुई भूमिका पर कैसी प्रतिक्रिया देता है। फिलहाल इतना तय है कि दक्षिण एशिया और खाड़ी क्षेत्र की कूटनीति में यह एक नया मोड़ है, जो आने वाले दिनों में और कई भूचाल ला सकता है।

यह भी पढ़ें… बिहार में एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें… नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें… कैदी नंबर 15528 बना पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना

यह भी पढ़ें… गोंडा में  श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 11 लोगों की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें… अमेरिका की जेब में भारत का iPhone

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!