October 15, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार में एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में मणिपुर निवासी सहित कई अन्य तस्करों के नाम आए सामने, पुलिस कर रही है छापेमारी

Khabari Chiraiya Desk : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसपी सिकरहना उदय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने पावर ग्रिड के पास छापेमारी कर लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी प्रकाश कुमार (पिता–पन्नालाल साह) और वीर सिंह बैरिया गांव निवासी शत्रुघ्न ठाकुर (पिता–भन्नु ठाकुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर चिरैया क्षेत्र में किसी व्यक्ति को हेरोइन की डिलीवरी देने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन का वजन 509 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में मणिपुर निवासी वैनिंग हैंगसिंग, उमेश महतो, हरिनाथ राय, रामप्रवेश राय उर्फ मनोज यादव, पलनवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी एक ‘मुखिया जी’, सुमन यादव और रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसरा गांव निवासी अरुण यादव के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि नामजद तस्कर हरिनाथ राय पहले से ही एक अन्य मादक पदार्थ तस्करी मामले में जेल में बंद है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। वहीं, ‘मुखिया जी’ की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सिपाही संजीव कुमार और धर्मेंद्र कुमार प्रजापति की टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें… नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें… कैदी नंबर 15528 बना पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना

यह भी पढ़ें… गोंडा में  श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, 11 लोगों की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें… अमेरिका की जेब में भारत का iPhone

यह भी पढ़ें… आज चंद्रमा और सूर्य का विशेष संयोग आत्मबल और बुद्धि को सक्रिय कर रहा है

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!