पत्नी की नाक दांतों से काट दी, पुलिस तलाश में जुटी

एक बार फिर खून से सना गुजरा सोमवार, जब एक महिला पर उसके सनकी पति ने दूसरी बार कहर बरपाया
Khabari Chiraiya Desk उत्तर प्रदेश : कन्नौज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला पर उसी के पति ने दूसरी बार हैवानियत की हदें पार कर दीं। करीब दो साल पहले 14 बार चाकू से वार कर पत्नी को मौत के मुंह में धकेलने वाला युवक जेल से छूटते ही फिर से खौफनाक वारदात को अंजाम दे गया। इस बार उसने पत्नी की नाक दांतों से काटकर अलग कर दी और झाड़ियों में पटक-पटक कर पीटा।
यह सनसनीखेज घटना शहर के सरायमीरा इलाके की है। पीड़िता गुड्डी देवी मजदूरी कर सोमवार की सुबह जब नूरी मार्केट से घर लौट रही थी, तभी तिर्वा क्रासिंग के पास उसका पति पप्पू दोहरे सामने आ गया। पप्पू ने गुड्डी का रास्ता रोका और रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में जबरन खींचकर ले गया। वहां उसने पहले पिटाई की और फिर दांतों से उसकी नाक काट दी।
पप्पू दोहरे शहर के काजी टोला मोहल्ला का रहने वाला है, जो पहले साइकिल से करतब दिखाने का काम करता था। 1 नवंबर 2023 को उसने अपनी पत्नी पर बस स्टेशन पर हमला किया था। गुड्डी देवी मायके जाने की जिद कर रही थी, जिससे नाराज होकर पप्पू ने उसके पेट और सिर पर 14 बार चाकू से वार कर दिया था। उस समय वह दो महीने अस्पताल में भर्ती रही और फिर मुश्किल से बच पाई थी।
पुलिस ने पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हाल में ही करीब पंद्रह दिन पहले वह जमानत पर बाहर आया। उसे जब पत्नी की लोकेशन रंगियनपुर्वा गांव में मिली तो उसने फिर साजिश रच डाली।
वारदात की जानकारी मिलते ही महिला पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गुड्डी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पप्पू घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बार आरोपी पर और भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने दो अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
यह भी पढ़ें… कमजोर किडनी से जंग में परहेज़ ही सबसे बड़ा हथियार है
यह भी पढ़ें…भारत और फिलीपींस के बीच विज्ञान सहयोग को मिली नई उड़ान
यह भी पढ़ें… क्या आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा? जानिए ग्रहों की चाल का प्रभाव
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..