October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम के अखाल जंगल में 9वें दिन भी गोलीबारी, दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम पूरे इलाके को घेरे हुए है, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन पर रखी जा रही है नजर 

Khabari Chiraiya Desk: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके के घने जंगलों में बीते नौ दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक चली तेज गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया है।

यह अभियान 1 अगस्त को उस समय शुरू हुआ था, जब खुफिया सूत्रों से इलाके में चार से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त कार्रवाई की। शुरुआती झड़प में एक आतंकी मारा गया था, लेकिन बाकी आतंकियों की तलाश अब भी जारी है।

पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने आतंकियों के संभावित ठिकानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किए और सेना के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान से इलाके की निगरानी कर रहे हैं। अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी समय-समय पर मौके का दौरा कर रहे हैं।

शुक्रवार को सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा दक्षिण कश्मीर पहुंचे, जहां उन्हें ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने भी मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा रणनीति पर चर्चा की।

इलाके में अब भी तनावपूर्ण माहौल है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बच निकलने की हर संभावना को खत्म करने के लिए चारों ओर से घेराबंदी कर रखी है। अभियान के लंबा खिंचने के कारण ग्रामीणों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी…

यह भी पढ़ें… आपके लिए विशेष दिन, जानिए आज क्या कहती है ग्रहों की चाल

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!