नई दिल्ली : मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी…

नदियां उफान पर, कई इलाकों में जलभराव और चेतावनी
Khabari Chiraiya Desk: रक्षाबंधन के दिन देशभर में मॉनसून अपनी रफ्तार पर है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हुई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया, लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी कर दी। बारिश के साथ घने बादलों ने शहर के कई हिस्सों में अंधेरा छा दिया। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आज दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ, सीतापुर और आसपास के जिलों में रुक-रुककर हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। लखीमपुर खीरी, आगरा, मथुरा, बरेली, महोबा और ललितपुर सहित 30 जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट है। कई नदियां अपने उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले सात दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी वर्षा होगी। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन आज से बारिश का असर तेज होने लगा है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गर्जन और बिजली गिरने के साथ अति तीव्र वर्षा की संभावना है। रविवार को भी भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें… आपके लिए विशेष दिन, जानिए आज क्या कहती है ग्रहों की चाल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…