October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बेंगलुरु से विकास को नई गति, मेट्रो और वंदे भारत की सौगात

Bengaluru metro वंदे भारत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 22,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Khabari Chiraiya Desk कर्नाटक : बेंगलुरु आज न केवल अपने आईटी हब और नवाचार के लिए चर्चा में रही, बल्कि देश की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर भी बन गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लगभग 22,800 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश के तेज़ी से बदलते परिवहन परिदृश्य को नई गति दी। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने न केवल बेंगलुरु और कर्नाटक के लोगों को इन परियोजनाओं की सौगात दी, बल्कि भारत की आर्थिक, तकनीकी और बुनियादी ढांचे की उपलब्धियों का भी विस्तृत खाका पेश किया।

मेट्रो से जुड़ा नया सफर
प्रधानमंत्री ने 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया, जो आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19 किलोमीटर लंबी है और 16 स्टेशनों से होकर गुजरती है। इसके साथ ही, 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला भी रखी गई, जिसमें 44 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई और 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि येलो लाइन से बसवनगुडी से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक यात्रा का समय काफी कम होगा, जबकि ऑरेंज लाइन के शुरू होने पर प्रतिदिन 25 लाख यात्रियों को फायदा मिलेगा।

रेल संपर्क में क्रांतिकारी कदम
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे तक तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इन हाई-स्पीड ट्रेनों से व्यापार, पर्यटन और आस्था यात्राओं को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। बेलगावी में उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, नागपुर-पुणे रूट पर समय की बचत होगी, और कटरा-अमृतसर मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय गर्व
बेंगलुरु यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की अपनी क्षमता दिखाकर पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने तकनीकी शक्ति, मेक इन इंडिया और बेंगलुरु के युवाओं की प्रतिभा को दिया।

आर्थिक मजबूती और विकास की रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। 11 वर्षों में देश 10वें स्थान से शीर्ष 5 में आ चुका है और अब शीर्ष 3 की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मेट्रो नेटवर्क 24 शहरों में 1,000 किलोमीटर से अधिक तक फैल चुका है, रेलवे के 40,000 किलोमीटर से ज्यादा मार्ग का विद्युतीकरण हो चुका है, हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 160 से अधिक हो गई है और राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या 3 से बढ़कर 30 हो गई है।

तकनीक और आत्मनिर्भरता का संकल्प
पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया और एआई मिशन के साथ तकनीकी आत्मनिर्भरता को अगली बड़ी प्राथमिकता बताया। उन्होंने सेमीकंडक्टर निर्माण, मेड-इन-इंडिया चिप, अंतरिक्ष मिशन, और यूपीआई जैसी डिजिटल क्रांतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक रीयल-टाइम डिजिटल लेनदेन के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने ‘ज़ीरो डिफेक्ट, ज़ीरो इफ़ेक्ट’ मानक अपनाने की अपील की, ताकि गुणवत्ता और पर्यावरणीय संतुलन दोनों बनाए रखे जा सकें।

जनकल्याण और सुधारों पर जोर
प्रधानमंत्री ने आवास योजना, शौचालय निर्माण, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की वृद्धि जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जिससे गरीबों और मध्यम वर्ग के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने राज्यों से सुधारों को तेज़ करने और अनावश्यक कानूनों को समाप्त करने का आग्रह किया।

यह दिन बेंगलुरु के लिए केवल नई परियोजनाओं की शुरुआत का नहीं, बल्कि भारत के आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक और सशक्त कदम का गवाह बन गया। प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि कर्नाटक और बेंगलुरु की प्रतिभा इस सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें…आकाश मार्ग बंद होने से अरबों के नुकसान से जूझ रहा पाकिस्तान

यह भी पढ़ें… बिहार: पटना की सड़कों पर शांति की शुरुआत ‘नो हॉर्न डे’ से

यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी…

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!