बिहार : शिक्षकों के लिए पारस्परिक तबादला योजना बनी राहत का साधन

तीन चरणों में 23,578 शिक्षकों के बदले कार्यस्थल, ऑनलाइन पोर्टल से हुआ पारस्परिक स्थानांतरण
Khabari Chiraiya Desk: पटना से खबर है कि शिक्षा विभाग ने राज्यभर के शिक्षकों को नये कार्यस्थल पर भेजने की मुहिम जारी रखते हुए एक और चरण पूरा कर लिया है। ताजा सूची में 6,336 शिक्षक शामिल हैं, जिन्हें पारस्परिक तबादले की व्यवस्था के तहत नई पोस्टिंग दी गई है। प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्च माध्यमिक स्तर पर कार्यरत इन शिक्षकों ने पहले से ही ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन किया था।
इससे पहले 28 जुलाई तक दो चरणों में 17,242 शिक्षकों का तबादला हो चुका था। अब तीसरे चरण की घोषणा के बाद कुल 23,578 शिक्षकों को नई जगह पर भेजा जा चुका है। यह पूरी प्रक्रिया केवल उन्हीं शिक्षकों के बीच हुई है जो एक ही श्रेणी में कार्यरत हैं, ताकि शैक्षणिक ढांचा संतुलित रहे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि पारस्परिक तबादले की सुविधा अभी भी जारी है और इच्छुक शिक्षक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था न केवल शिक्षकों को मनपसंद कार्यस्थल देती है बल्कि उन इलाकों के स्कूलों को भी स्थायी शिक्षक उपलब्ध कराती है जहां पहले रिक्तियां बनी रहती थीं।
यह प्रक्रिया 26 जून को जारी दिशा-निर्देश के बाद शुरू हुई थी और तब से लगातार आगे बढ़ रही है। ऑनलाइन प्रणाली की वजह से तबादले के बाद सभी नाम सार्वजनिक रूप से पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और किसी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश नहीं रहती।
यह भी पढ़ें… पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकियां
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…