October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पश्चिम बंगाल में भीषण बस दुर्घटना में मोतिहारी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

पश्चिम बंगाल में भीषण बस दुर्घटना
  • मृतकों में चिरैया प्रखंड के सरसवा घाट और लालबेगिया गांव के निवासी शामिल, सभी श्रद्धालु बाबाधाम, बासुकीनाथ, हरिद्वार और गंगासागर की यात्रा पूरी कर लौट रहे थे

Khabari Chiraiya Desk: पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने मोतिहारी को गहरे शोक में डुबो दिया। गंगासागर में स्नान और दर्शन के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस ने आगे चल रहे डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

बस में सवार सभी श्रद्धालु चिरैया प्रखंड के सरसवा घाट और लालबेगिया गांव के रहने वाले थे। वे 10 अगस्त को एक साथ बाबाधाम, बासुकीनाथ, हरिद्वार और गंगासागर जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा पर निकले थे और उनकी ‘चार धाम यात्रा’ समाप्त होने वाली थी।

चिरैया प्रखंड के गांवों में पसरा मातम
दुर्घटना की खबर मिलते ही सरसवा घाट और लालबेगिया गांवों में कोहराम मच गया। मृतकों में सरसवा घाट से नगीना सहनी (76), जोगी सहनी (65), पारस साह (55) और सुनरपती देवी (50) शामिल हैं। लालबेगिया गांव से भवानी बस के मैनेजर राजू सहनी उर्फ राजू दादा की पत्नी मीरा देवी (50) जो वार्ड नंबर 9 की आंगनबाड़ी सहायिका थीं और उनका पुत्र अमरजीत कुमार (14) हादसे में जान गंवा बैठे।

घायलों की लंबी सूची
घायलों में सरसवा घाट के रंजीत राय (35), अवधेश पासवान (45) एवं उनकी पत्नी विभा देवी (40), आनंदी देवी (70), लालबाबू साह (45) एवं उनकी पत्नी संजू देवी (40), आसदेव सहनी (55), बिहारी साह (35), संजय पासवान (40) एवं उनकी पत्नी किरण देवी (38), अनिशा कुमारी (15), विक्रम कुमार (12) और कल्लू कुमार (12) शामिल हैं। लालबेगिया के घायलों में राजू सहनी उर्फ राजू दादा (52), उनके पुत्र विश्वजीत कुमार (19), दामाद, गजराज सहनी (55) और उनकी पत्नी शारदा देवी (50) का नाम शामिल है।

राहत और बचाव कार्य, परिजन घटनास्थल के लिए रवाना
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। मोतिहारी में खबर मिलते ही सरसवा घाट से ओमप्रकाश सहनी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण दो चार-पहिया वाहनों से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि पीड़ित परिवारों से बैंक खाते का विवरण मांगा जा रहा है ताकि उन्हें आपदा कोष से मुआवजा दिया जा सके। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें… जन्माष्टमी पर देश होगा कृष्णमय, दो दिन तक चलेगा जन्मोत्सव का उल्लास

यह भी पढ़ें… लाल किला से प्रधानमंत्री मोदी बोले-परमाणु धमकियों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

यह भी पढ़ें… सपा विधायक पूजा पाल का निष्कासन, योगी सरकार की तारीफ़ बनी वजह

यह भी पढ़ें…बिहार News : शराबबंदी पर बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!