October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

किश्तवाड़ News Update: हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 60, लापता की तलाश जारी

किश्तवाड़ News Update:
  • अब तक 160 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन 38 की हालत गंभीर है।

Khabari Chiraiya Desk: किश्तवाड़ जिले का चसोटी गांव गुरुवार को एक भयावह आपदा का केंद्र बन गया, जब मचैल माता यात्रा मार्ग पर अचानक बादल फट गया। कल हुई इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 60 हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं और कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

गवाहों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच सैकड़ों श्रद्धालु अंतिम वाहन पड़ाव चसोटी में मौजूद थे, जहां से 8.5 किलोमीटर का पैदल मार्ग मंदिर तक जाता है। तभी पहाड़ों से तेज बहाव के साथ पानी और मलबा आया और यात्रा में शामिल लोग उसकी चपेट में आ गए। मंदिर 9,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और वार्षिक यात्रा के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

यह भी पढ़ें… आज का राशिफल : सितारे देंगे नई दिशा, बदलेगा दिन का रंग, जानें शुभ अंक

अब तक 160 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन 38 की हालत गंभीर है। सीआईएसएफ का एक जवान मृतकों में शामिल है, जबकि तीन जवान लापता हैं। बारिश और मलबे के कारण राहत और बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं, वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को राहत अभियान और तेज करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें… किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही

पर्वतीय राज्यों में मौसम का कहर जारी

यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब देश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम कहर बरपा रहा है। उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन से सड़कें बंद हैं, जबकि उत्तरकाशी में बादल फटने से घर बह गए थे। हिमाचल प्रदेश में 396 सड़कें ठप हैं, कई मकान ढह चुके हैं और कई इलाके जिला मुख्यालय से कट गए हैं। मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे पहाड़ी राज्यों में खतरा और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें… Youth Special: स्वतंत्रता दिवस पर बिहार सरकार का युवाओं को डबल तोहफ़ा

यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल में भीषण बस दुर्घटना में मोतिहारी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

यह भी पढ़ें… जन्माष्टमी पर देश होगा कृष्णमय, दो दिन तक चलेगा जन्मोत्सव का उल्लास

यह भी पढ़ें… लाल किला से प्रधानमंत्री मोदी बोले-परमाणु धमकियों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!