जन्माष्टमी पर देश होगा कृष्णमय, दो दिन तक चलेगा जन्मोत्सव का उल्लास

Khabari Chiraiya Desk: हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी का महत्व अद्वितीय है। मान्यता है कि द्वापर युग में रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि के संयोग में, मध्यरात्रि को नंदलाल ने मथुरा की कारागार में जन्म लिया था। उस पावन क्षण को स्मरण करते हुए देशभर के मंदिरों में हर वर्ष भजन-कीर्तन, झूला सजावट, बाल गोपाल की आराधना और रातभर का जागरण आयोजित किया जाता है। भक्तजन लड्डू गोपाल को दूध, दही, माखन और मिश्री का भोग लगाकर जन्मोत्सव मनाते हैं। इस दौरान गली-गली में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के स्वर गूंजते हैं।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त यानी आज की रात 11:49 बजे शुरू होकर 16 अगस्त 2025 की रात 9:34 बजे समाप्त होगी। इसी कारण कई स्थानों पर 15 अगस्त को उपवास कर 16 अगस्त को पारण किया जाएगा, जबकि ब्रज क्षेत्र और वैष्णव संप्रदाय के अनुयायी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाकर 17 अगस्त को व्रत तोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें… आज का राशिफल : सितारे देंगे नई दिशा, बदलेगा दिन का रंग, जानें शुभ अंक
पूजा की शुरुआत प्रातः स्नान और व्रत का संकल्प लेने से होती है। घरों और मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का झूला फूलों, लाइट और श्रृंगार सामग्री से सजाया जाता है। पंचामृत से अभिषेक के बाद मक्खन-मिश्री और तुलसी दल का भोग लगाया जाता है। दिनभर भजन-कीर्तन, कथा और श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण किया जाता है, जबकि रात 12 बजे भगवान के जन्म का महोत्सव शंख, घंटियों और जयकारों के बीच मनाया जाता है। जन्मोत्सव के बाद आरती की जाती है और प्रसाद का वितरण कर भक्तों को भोग ग्रहण कराया जाता है।
देशभर में इस अवसर पर उत्साह का विशेष माहौल रहेगा। मथुरा-वृंदावन, द्वारका, पुरी, नैनीताल, इंदौर, अहमदाबाद समेत प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट और विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्रद्धालु झांकियों, मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं और शोभायात्राओं में हिस्सा लेंगे। भक्ति, प्रेम और उल्लास का यह पर्व एक बार फिर देशभर को कृष्णमय करने जा रहा है, जहां हर गली-मोहल्ले और मंदिर में कान्हा के भजन गूंजेंगे और श्रद्धालु इस दिव्य रात के साक्षी बनेंगे।
यह भी पढ़ें… लाल किला से प्रधानमंत्री मोदी बोले-परमाणु धमकियों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे
यह भी पढ़ें… सपा विधायक पूजा पाल का निष्कासन, योगी सरकार की तारीफ़ बनी वजह
यह भी पढ़ें…बिहार News : शराबबंदी पर बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…