September 5, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Youth Special: स्वतंत्रता दिवस पर बिहार सरकार का युवाओं को डबल तोहफ़ा

  • सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये, मेन्स पूरी तरह निशुल्क

Khabari Chiraiya Desk :स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर गांधी मैदान में ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को एक बड़ा तोहफ़ा दिया। चुनावी वर्ष में किया गया यह ऐलान न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षार्थियों के आर्थिक बोझ को घटाएगा, बल्कि उन्हें सरकारी नौकरी की दौड़ में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर भी देगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब बिहार में राज्यस्तरीय सरकारी नौकरियों की सभी प्रारंभिक (PT) प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होंगे, उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी अब मेन्स पूरी तरह मुफ़्त होगा।

यह भी पढ़ें…बिहार News : शराबबंदी पर बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। इस व्यवस्था के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद जैसी सभी प्रमुख भर्तियां शामिल हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा कि सभी आयोगों की प्रारंभिक परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाकर अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी जा रही है। उनका मानना है कि इस फैसले से लाखों युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी आसान होगी।

सरकार के इस कदम को युवाओं के प्रति संवेदनशीलता और रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है, जो न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाले वर्षों में भी सकारात्मक असर डालेगा।

यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल में भीषण बस दुर्घटना में मोतिहारी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

यह भी पढ़ें… जन्माष्टमी पर देश होगा कृष्णमय, दो दिन तक चलेगा जन्मोत्सव का उल्लास

यह भी पढ़ें… लाल किला से प्रधानमंत्री मोदी बोले-परमाणु धमकियों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!