September 5, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : राहुल-तेजस्वी की जोड़ी ने भाजपा पर बोला सीधा हमला

  • ‘मतदाता अधिकार यात्रा : विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग की मदद से मताधिकार छीन रही है।

Khabari Chiraiya Desk : बिहार के सासाराम से शुरू हुई ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ आज महागठबंधन की एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन बन गई। मंच पर राहुल गांधी के साथ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे। इस साझा उपस्थिति ने संदेश दिया कि बिहार की सियासत में विपक्ष अब पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक और एकजुट है।

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव में अचानक लाखों नए मतदाता जोड़ दिए गए थे और उसी साजिश से भाजपा ने जीत हासिल की। अब वही खेल बिहार में दोहराया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि SIR के जरिए मतदाता सूची में धांधली कर गरीबों के वोट चोरी किए जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि यह संविधान और मताधिकार की रक्षा की लड़ाई है और विपक्ष इसे किसी कीमत पर हारने नहीं देगा। राहुल ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि चुनाव आयोग किस तरह की भूमिका निभा रहा है। पहले लोग अंधेरे में थे, लेकिन अब प्रेस कॉन्फ्रेंस और तथ्यों के जरिए यह साफ हो चुका है कि चुनाव किस तरह से चुराए जा रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने सभा में आक्रामक भाषण दिया। उन्होंने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को संविधान ने एक वोट का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर इस अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां की जनता अपने अधिकारों पर आंच नहीं आने देगी।

उन्होंने बिहार सरकार पर घोषणाएं चुराने का आरोप लगाया और वादा किया कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो रोजगार, शिक्षा, उद्योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्च है और किसी भी साजिश का डटकर मुकाबला करेगा। सभा में मौजूद भीड़ ने इस बयान पर जोरदार तालियां बजाकर माहौल को और ऊर्जावान बना दिया।

यह भी पढ़ें… दिल्ली-एनसीआर को मिला विकास का नया तोहफ़ा

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!