October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 से ज़्यादा देशों में किया जाएगा : पीएम

  • ‘मेड इन इंडिया’ का संदेश लेकर दौड़ती ये गाड़ियां भारत की तकनीकी क्षमता और वैश्विक भरोसे की गवाही देंगी

Khabari Chiraiya Desk: गुजरात के हंसलपुर में मंगलवार का दिन भारत की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति का बड़ा प्रतीक बन गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया और साथ ही सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 से ज़्यादा देशों में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां दुनिया भर में दौड़ेंगी, उन पर गर्व से लिखा होगा-मेड इन इंडिया। उन्होंने इसे भारत और जापान की दोस्ती का नया अध्याय बताया और सुजुकी कंपनी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

आत्मनिर्भरता के विजन से वैश्विक मंच तक
मोदी ने अपने संबोधन में याद दिलाया कि वर्ष 2012 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मारुति सुजुकी को हंसलपुर में जमीन आवंटित की गई थी। उनका कहना था कि उस समय भी दृष्टिकोण आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का था। आज वही बीज एक वैश्विक औद्योगिक क्रांति का रूप ले चुके हैं।

निवेश और विकास की स्पर्धा का आह्वान
पीएम ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे इस मौके का लाभ उठाएं और निवेशकों के लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाएं। उन्होंने कहा, “आइए, रिफॉर्म्स की स्पर्धा करें, प्रो-डेवलपमेंट नीतियों की स्पर्धा करें, और गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें। 2047 तक विकसित भारत बनाने की रफ्तार को और तेज करें।”

लोकतंत्र और जनशक्ति पर भरोसा
मोदी ने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की ताकत, युवा जनसंख्या का लाभ और प्रशिक्षित वर्कफोर्स का बड़ा पूल है। यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय भागीदार के लिए ‘विन-विन’ स्थिति है। उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि भारत में निर्मित गाड़ियां अब जापान को भी निर्यात की जा रही हैं, जो दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती और वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती विश्वसनीयता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें… बिहार : सात हजार किसान सलाहकारों का मानदेय अब दोगुना

यह भी पढ़ें… आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर ईडी का छापा

यह भी पढ़ें… ग्रहों की चाल से 26 अगस्त बना रहा है खास दिन

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!