September 4, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रमंडल खेल 2030 की बोली को मंजूरी दी

  • बोली स्वीकृत होने पर गुजरात सरकार के साथ मेजबान सहयोग समझौते और अनुदान सहायता को मिली मंजूरी

Khabari Chiraiya Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2030 के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत, बोली स्वीकार होने पर गुजरात सरकार को आवश्यक अनुदान सहायता और संबंधित मंत्रालयों व विभागों की गारंटी के साथ मेजबान सहयोग समझौते (एचसीए) पर हस्ताक्षर करने की भी मंजूरी दी गई है।

अहमदाबाद को खेलों का आदर्श मेज़बान शहर माना जा रहा है। यहां विश्वस्तरीय स्टेडियम, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं और जोशीली खेल संस्कृति मौजूद है। दुनिया का सबसे बड़ा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, जिसने 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फ़ाइनल की सफल मेज़बानी की थी, इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेगा।

राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के एथलीट भाग लेंगे। इसके साथ ही कोच, तकनीकी अधिकारी, पर्यटक, मीडियाकर्मी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी भारत आएंगे। इससे स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

खेलों की मेज़बानी से केवल खेल क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आयोजन प्रबंधन, खेल विज्ञान, परिवहन समन्वय, प्रसारण व मीडिया, आईटी और संचार जैसे क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पेशेवरों के लिए अवसर तैयार होंगे। लाखों युवा एथलीटों को इससे प्रेरणा मिलेगी और देशभर में खेलों के प्रति रुचि व भागीदारी को बल मिलेगा।

इस तरह का विश्व-प्रतिष्ठित आयोजन राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को प्रबल करेगा। यह न केवल भारत की खेल क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा, बल्कि नई पीढ़ी को खेलों को करियर विकल्प के रूप में अपनाने की दिशा में प्रोत्साहित भी करेगा।

यह भी पढ़ें… आयुर्वेद दिवस बनेगा वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन का प्रतीक

यह भी पढ़ें… भारतीय वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में खोजा एंटीबॉडीज़ का नया रहस्य

  आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!