October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कीव पर रूसी ड्रोन बरसे, ट्रंप की कोशिशों के बावजूद युद्ध और भड़का

दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं, जिससे किसी ठोस समझौते की संभावना धुंधली हो गई है

Khabari Chiraiya Desk : यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता की उम्मीदें जिस समय बढ़ती दिख रही थीं, उसी वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव पर आसमान से आग बरसी। रूसी सेना ने एक के बाद एक ड्रोन हमले किए, जिनमें कई जिंदगियां लपटों में समा गईं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में दो लोगों की मौत हुई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है, जबकि कई लोग घायल हो गए। शहर की सरकारी इमारतें और आवासीय इलाक़े भी इस तबाही की चपेट में आए।

कीव के मेयर विटालि क्लिट्स्को ने पुष्टि की कि ड्रोन का मलबा कई रिहायशी इमारतों पर गिरा, जिससे आग लग गई और चारों तरफ़ दहशत फैल गई। बचाव दल को मलबे से शव और घायलों को निकालना पड़ा। यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर सक्रिय हुए थे। उन्होंने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की थी। लेकिन दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं, जिससे किसी ठोस समझौते की संभावना धुंधली हो गई है।

सितंबर के शुरुआती दिनों में ही रूस ने 1300 से अधिक ड्रोन हमले किए हैं, साथ ही 900 से ज़्यादा गाइडेड बम और 50 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि युद्ध थमने के बजाय और भड़क रहा है।

यूक्रेन की त्रासदी और रूस की जिद ने दुनिया के सामने एक बार फिर वही सवाल खड़ा कर दिया है…क्या बड़े देशों की राजनीतिक इच्छाशक्ति से ऊपर इंसानियत की कीमत इतनी सस्ती हो गई है कि एक साल का मासूम बच्चा भी जंग का शिकार बने?

यह भी पढ़ें… साल का आखिरी चंद्रग्रहण, आज रात दिखेगा ब्लड मून का अद्भुत नजारा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!