October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : पेंशन पहुंची तो चेहरे पर लौटी मुस्कान

  • मुख्यमंत्री ने किया सामाजिक सुरक्षा पेंशन का बड़ा वितरण, करोड़ों लाभुकों के खाते में पहुंची बढ़ी हुई राशि, सम्मानजनक जीवन की ओर कदम

Khabari Chiraiya Desk : बिहार के सामाजिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक करोड़ से अधिक पेंशनधारियों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए 1284 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी। राजधानी स्थित संकल्प सभागार में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने अगस्त माह की पेंशन राशि 1100 रुपये प्रत्येक लाभार्थी को ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जून से वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। उनका कहना था कि राज्य सरकार समाज के कमजोर तबकों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार काम कर रही है और किसी भी पात्र पेंशनधारी को योजना से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

बढ़ी हुई राशि से मिलेगी सहूलियत

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि समय पर पेंशन राशि पहुंचने से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेंशन न केवल आर्थिक सहारा है बल्कि इससे लाभुकों को गरिमा से जीने का अवसर मिलता है। सरकार की मंशा है कि समाज का हर कमजोर वर्ग सम्मानजनक जीवन जी सके।

पेंशनधारियों की संख्या में बड़ी वृद्धि

इस मौके पर समाज कल्याण विभाग ने एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की। विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने मुख्यमंत्री का स्वागत हरित पौधा देकर किया और योजना से जुड़ी ताज़ा जानकारी साझा की। बताया गया कि जून से अब तक पेंशनधारियों की संख्या में दो लाख 22 हजार की बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ पिछले माह की तुलना में ही एक लाख 23 हजार नए लाभुक योजना से जुड़े हैं।

कार्यक्रम में शामिल रहे वरिष्ठ पदाधिकारी

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, सचिव कुमार रवि और विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समेकित बाल विकास निदेशालय और दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें… बातचीत से सुलझेंगे भारत-अमेरिका मतभेद

यह भी पढ़ें… इस्तीफे के बाद पहली बार बोले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राधाकृष्णन को दी बधाई

यह भी पढ़ें… पोलैंड पर रूसी ड्रोन का हमला, बढ़ी जंग की आहट

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!