बिहार में कांग्रेस का मिशन, हर जिले में कम से कम एक सीट

- दिल्ली में हुई बैठक में नेताओं ने साफ कहा कि हर जिले को सीट शेयरिंग में प्राथमिकता दी जाए
Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार वह राज्य के हर जिले में कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस का मानना है कि इससे जमीनी स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत होगी और कार्यकर्ता चुनाव तक सक्रिय रहेंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सात जिलों-.सारण, शिवहर, मुंगेर, भोजपुर, कैमूर, अरवल और जहानाबाद में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था। इसका असर वहां के कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ा था। पार्टी के आंतरिक सर्वे में भी यही बात सामने आई कि इन जिलों में संगठन निष्क्रिय हो गया था।
इसी मुद्दे को लेकर हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की दो दिवसीय बैठक हुई। प्रदेश नेताओं ने आलाकमान को बताया कि सीट बंटवारे में हर जिले को शामिल करना जरूरी है, ताकि संगठन में उत्साह बना रहे और गठबंधन में कांग्रेस की उपस्थिति हर जगह दिखे।
बैठक के बाद यह तय हुआ कि महागठबंधन की समन्वय समिति के समक्ष हर जिले में एक सीट देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। पार्टी ने जिला और प्रखंड स्तर की कमेटियों से दावेदारों के नाम मंगवाए हैं। इन पर 16 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में चर्चा होगी और हर सीट पर तीन नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे। 19 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नामों पर अंतिम विचार होगा।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह रणनीति कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाएगी और चुनावी प्रचार को नई गति देगी। पार्टी को उम्मीद है कि इससे महागठबंधन में उसकी ताकत और bargaining power दोनों बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें… सिक्किम में भूस्खलन, चार की मौत और तीन लापता
यह भी पढ़ें… अमेरिका में भारतीय का पहले सिर काटा, फिर उस पर लात मारी और कूड़ेदान में फेंका
यह भी पढ़ें… बंगाल की गरिमा बनाम संघीय हस्तक्षेप
यह भी पढ़ें… आज चमकेगा नसीब और खुलेंगे नए रास्ते
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
