October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सीपी राधाकृष्णन ने संभाली देश के 15वें उपराष्ट्रपति की बागडोर

सीपी राधाकृष्णन
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

Khabari Chiraiya Desk : शुक्रवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में देश को नया उपराष्ट्रपति मिला। सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह क्षण ऐतिहासिक इसलिए भी रहा क्योंकि राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को हुआ था, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। राज्यसभा महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने नतीजे घोषित करते हुए बताया था कि 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले, जो 98.2 प्रतिशत मतदान रहा।

यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित कराया गया था। नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि वह संविधान के मूल्यों को मजबूत करने और संसदीय संवाद में सकारात्मक योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राधाकृष्णन अब तक महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर आसीन थे। उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद महाराष्ट्र का राज्यपाल पद रिक्त हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जब तक नए राज्यपाल की नियुक्ति नहीं हो जाती।

यह भी पढ़ें… बिहार में कांग्रेस का मिशन, हर जिले में कम से कम एक सीट

यह भी पढ़ें… सिक्किम में भूस्खलन, चार की मौत और तीन लापता

यह भी पढ़ें… अमेरिका में भारतीय का पहले सिर काटा, फिर उस पर लात मारी और कूड़ेदान में फेंका

यह भी पढ़ें… बंगाल की गरिमा बनाम संघीय हस्तक्षेप

यह भी पढ़ें… आज चमकेगा नसीब और खुलेंगे नए रास्ते

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!