सिक्किम में भूस्खलन, चार की मौत और तीन लापता

- प्रशासन, पुलिस, SSB और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने ह्यूम नदी पर लकड़ी के लट्ठों से अस्थायी पुल बनाकर राहत व बचाव अभियान चलाया
Khabari Chiraiya Desk : पश्चिमी जिले गेजिंग में शुक्रवार सुबह यांगथांग के ऊपरी रिम्बी गांव में बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह भूस्खलन का तेज धमाका सुनकर लोग घरों से बाहर भागे। पहाड़ से गिरे विशाल पत्थर और मलबा सीधे गांव पर आकर गिरे, जिससे सात लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SSB के जवान मौके पर पहुंचे।
भारी मलबे और नदी की धारा के कारण बचाव दल को मौके तक पहुंचने में दिक्कत आई। टीम ने ह्यूम नदी पर कटे पेड़ों के लट्ठों से एक अस्थायी पुल बनाया और धीरे-धीरे मलबा हटाकर फंसे लोगों तक पहुंची। तीन लोगों को मृत पाया गया। दो महिलाओं को घायल अवस्था में निकालकर तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। बारिश से जमीन नरम हो गई और शुक्रवार को पहाड़ का बड़ा हिस्सा खिसक गया। प्रशासन ने आस-पास के घरों को खाली करा दिया है ताकि किसी और नुकसान से बचा जा सके।
एसपी गेजिंग शेरिंग शेरपा ने कहा कि बचाव अभियान पूरी ताकत से जारी है और लापता तीन लोगों को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है और इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें… अमेरिका में भारतीय का पहले सिर काटा, फिर उस पर लात मारी और कूड़ेदान में फेंका
यह भी पढ़ें… बंगाल की गरिमा बनाम संघीय हस्तक्षेप
यह भी पढ़ें… आज चमकेगा नसीब और खुलेंगे नए रास्ते
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
