October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हिंसा और कर्फ्यू से जूझता नेपाल, भारतीयों की सुरक्षित वापसी

भारतीय और नेपाली नागरिक पैदल सीमा पार कर रहे हैं, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है, हालात बिगड़ने से सीमा के दोनों तरफ सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

Khabari Chiraiya Desk : नेपाल इस समय गहरे राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। जगह-जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर लगी पाबंदी और लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामले ने देश की सामान्य स्थिति को चरमराकर रख दिया है। हालात बिगड़ने के कारण राजधानी काठमांडू और बीरगंज जैसे प्रमुख शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालांकि, आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए सुबह और शाम दो-दो घंटे की ढील दी जा रही है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें।

इस कठिन समय में नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने का अभियान तेज़ी से चलाया गया। भारत सरकार ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से फंसे लोगों को निकालने की विशेष व्यवस्था की। दूतावास और नेपाल सरकार के बीच लगातार तालमेल कर यात्रियों की पहचान कराई गई और उन्हें सुरक्षित सीमा तक पहुंचाया गया। अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के सैकड़ों श्रद्धालु, जो बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए नेपाल गए थे, सुरक्षित अपने घर लौट चुके हैं। लौटने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली और बताया कि नेपाल में स्थिति अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं है।

नेपाल की अस्थिरता का असर भारत-नेपाल सीमा पर भी साफ दिखाई दे रहा है। मैत्री पुल और न्यायपाली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवान हर पैदल यात्री की जांच कर रहे हैं और केवल वैध पासपोर्ट या पहचान पत्र रखने वालों को ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। भारी वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक है। एसएसबी के डीएसपी ने बताया कि पहचान पत्र दिखाने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को पैदल सीमा पार करने दिया जा रहा है। वहीं भारत में फंसे नेपाली नागरिकों को भी पहचान की पुष्टि के बाद सुरक्षित वापस भेजा जा रहा है।

नेपाल में जारी हिंसा और कर्फ्यू का सीधा असर भारत-नेपाल सीमा से लगे रक्सौल के बाजारों पर पड़ा है। नेपाल से आने वाले ग्राहकों की संख्या अचानक घट गई है, जिससे बाजार सुने पड़ गए हैं। कई दुकानें बंद हैं और खुली हुई दुकानों में भी भीड़ नदारद है। व्यापारी भारी नुकसान की बात कह रहे हैं और पूरे इलाके में आर्थिक सुस्ती का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें… आज चमकेगा नसीब और खुलेंगे नए रास्ते

यह भी पढ़ें… अमेरिका में कंजरवेटिव आइकन चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!