October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

  • देश की सबसे ऊंची Z+ सुरक्षा मिलने के बावजूद राहुल पर नियम तोड़ने का आरोप, सुरक्षा विभाग ने कहा कि हर दौरे की जानकारी समय पर न देने से खतरा बढ़ जाता है

Khabari Chiraiya Desk : देश की राजनीति में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। कांग्रेस सांसद और देश के प्रमुख विपक्षी नेता राहुल गांधी पर अपनी Z+ श्रेणी की सुरक्षा के नियम तोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। सीआरपीएफ के वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख सुनील जून ने 10 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को लिखे पत्र में साफ कहा है कि राहुल बार-बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं और यह उनकी जान के लिए बड़ा खतरा है।

सीआरपीएफ की ‘येलो बुक’ में स्पष्ट है कि किसी भी विदेशी दौरे की जानकारी पहले से सुरक्षा एजेंसियों को दी जानी चाहिए, ताकि पर्याप्त इंतजाम हो सकें। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले नौ महीनों में राहुल गांधी छह बार बिना पूर्व जानकारी दिए विदेश यात्रा पर गए।

पहला दौरा 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक इटली का था, जो नए साल के दौरान रहा। इसके बाद 12 से 17 मार्च को वियतनाम, 17 से 23 अप्रैल दुबई, 11 से 18 जून कतर के दोहा, 25 जून से 6 जुलाई लंदन और 4 से 8 सितंबर मलेशिया का दौरा किया। इन यात्राओं के बारे में एजेंसियों को बाद में सूचित किया गया, जिससे उनकी सुरक्षा टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

राहुल गांधी को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें सशस्त्र कमांडो, बुलेटप्रूफ वाहन और राज्य पुलिस का समन्वय शामिल होता है। इसके बावजूद अगर सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जाती है, तो यह गंभीर खतरा बन सकता है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि इस तरह की लापरवाही न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा बल्कि पूरी सुरक्षा प्रणाली को खतरे में डाल सकती है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि उन्हें हर यात्रा की जानकारी पहले से चाहिए ताकि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा तैयारियां की जा सकें। राहुल गांधी के इन कदमों से उनके सुरक्षा घेरे को बार-बार खतरे में डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें…  हिंसा और कर्फ्यू से जूझता नेपाल, भारतीयों की सुरक्षित वापसी

यह भी पढ़ें… आज चमकेगा नसीब और खुलेंगे नए रास्ते

यह भी पढ़ें… अमेरिका में कंजरवेटिव आइकन चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!