आइजोल से दिल्ली तक दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

- पूर्वोत्तर के विकास में ऐतिहासिक दिन, जब आइजोल को मिला देश के रेल नेटवर्क से सीधा जुड़ाव। बरबई-सायरंग रेल लाइन के उद्घाटन के साथ राजधानी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू
Khabari Chiraiya Desk मिजोरम : यहां के लोगों का दशकों पुराना सपना आखिरकार पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बरबई से सायरंग तक बनी नई रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया। मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। उन्होंने सायरंग से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
देश की राजधानी से जुड़ी चौथी पूर्वोत्तर राजधानी
इस नई राजधानी एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद आइजोल चौथी पूर्वोत्तर राजधानी बन गई है, जो दिल्ली से सीधे रेल मार्ग से जुड़ गई। इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुलभ यात्रा का विकल्प मिलेगा।
इंजीनियरिंग का चमत्कार
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि बरबई-सायरंग रेल लाइन बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। इस लाइन में 45 सुरंगें, 55 बड़े और 88 छोटे पुल, 5 रोड ओवर ब्रिज और 6 रोड अंडर ब्रिज बनाए गए हैं। पुल संख्या 144 की ऊंचाई 114 मीटर है, जो दिल्ली की कुतुब मीनार से 42 मीटर ज्यादा है। यह पुल भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे ऊंचा पुल है।
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस लाइन के शुरू होने से मिजोरम के लोगों को देश के अन्य हिस्सों में जाने-आने में सहूलियत होगी। माल ढुलाई आसान होगी और यहां के उत्पाद देशभर में भेजे जा सकेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें…नहाय-खाय के साथ जिउतिया व्रत की शुरुआत
यह भी पढ़ें… रूस के कामचटका में फिर कांपी धरती, 7.4 तीव्रता का भूकंप
यह भी पढ़ें… मोदी बोले भारत-नेपाल रिश्ते अटूट, कार्की को मिला छह महीने का जनादेश
यह भी पढ़ें…बिहार की महिलाएं अब रोजगार से बदलेंगी गांव की तस्वीर
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
