बिहार : मांझी का अल्टीमेटम-15 सीटें दो, नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे बिहार चुनाव

एनडीए के सहयोगी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्टी को बने दस साल हो गए हैं और अब निबंधित पार्टी बने रहना अपमानजनक है, उन्होंने आठ सीटों पर जीत और 6% वोट शेयर का लक्ष्य रखा है
Khabari Chiraiya Desk : बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर हलचल बढ़ गई है। एनडीए के अहम सहयोगी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बोधगया में मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। मांझी ने साफ चेतावनी दी कि अगर उनकी पार्टी को एनडीए में 15 सीटें नहीं दी गईं, तो वे अकेले ही 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे।
मांझी ने दावा किया कि उनकी पार्टी का हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 15 हजार का मजबूत वोट बैंक है। उन्होंने कहा कि इस बार उनका लक्ष्य हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मान्यता प्राप्त दल बनाना है, जिसके लिए पार्टी को कम से कम आठ सीटें जीतनी होंगी और 6% वोट शेयर हासिल करना होगा।
उन्होंने एनडीए से सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग करते हुए कहा कि पार्टी को बने 10 साल हो चुके हैं, और अब सिर्फ निबंधित पार्टी बने रहना उनके लिए अपमानजनक है। मांझी का यह बयान बीजेपी और जेडीयू के लिए नई चुनौती बनकर सामने आया है।
गौरतलब है कि मांझी इससे पहले भी सीटों को लेकर बयान देते रहे हैं। पहले उन्होंने 20 से 40 सीटों की मांग की थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी न्यूनतम मांग 15 सीटों पर तय कर दी है। एनडीए में फिलहाल बीजेपी, जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा-आर, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम और मांझी की हम पार्टी शामिल है।
यह भी पढ़ें… असम में पीएम मोदी बोले-शिव भक्त हूं, 140 करोड़ जनता ही मेरा भगवान
यह भी पढ़ें… ठिठुरन का अलर्ट, इस साल जमकर पड़ेगी सर्दी
यह भी पढ़ें… दिशा पाटनी का धमाकेदार कमबैक-न्यूयॉर्क में छाईं ब्लैक क्वीन
यह भी पढ़ें… माता वैष्णो देवी यात्रा पर फिर विराम
यह भी पढ़ें… हिंदी दिवस: अपने ही घर बेगानी हिंदी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..
