माता वैष्णो देवी यात्रा पर फिर विराम

- श्रद्धालु कटरा में रुककर मां के जयकारे लगा रहे हैं। श्राइन बोर्ड लगातार मार्ग का निरीक्षण कर रहा है। अगर मौसम में सुधार हुआ तो सोमवार से यात्रा फिर शुरू हो सकती है
Khabari Chiraiya Desk: कटरा से भवन तक बारिश ने फिर से मां के दरबार का रास्ता रोक दिया है। 18 दिन बाद रविवार से शुरू होने वाली यात्रा फिर स्थगित हो गई। श्राइन बोर्ड और प्रशासन मार्ग की सुरक्षा जांच में जुटे हैं। अर्धकुंवारी मार्ग पर पानी भर गया है और पत्थर गिरने की खबरें हैं। भक्त सोमवार तक मौसम खुलने की प्रार्थना कर रहे हैं।
शनिवार की शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे यात्रा मार्ग को एक बार फिर खतरनाक बना दिया है। भवन, भैरवनाथ मार्ग और पारंपरिक पगडंडियों पर जगह-जगह फिसलन हो गई है। देर रात तक रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण 18 दिन बाद रविवार को यात्रा शुरू होने की जो उम्मीदें थी, वो एक बार फिर अधूरी रह गई।
श्राइन बोर्ड ने एक्स हैंडल पर संदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया कि मां वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। बोर्ड का कहना है कि मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने पर ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी। इस समय बैटरी कार मार्ग और अर्धकुंवारी मार्ग पर आपदा प्रबंधन दल लगातार गश्त कर रहे हैं। पत्थर गिरने की घटनाओं और पानी भरने के कारण खास सतर्कता बरती जा रही है।
कटरा में माहौल गमगीन है। सुबह से ही करीब हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे थे, पूरे नगर में “जय माता दी” के जयकारे गूंज रहे थे। कई श्रद्धालु परिवार समेत यहां रुके हुए हैं और मां के दरबार तक जाने की आस लगाए बैठे हैं।
26 अगस्त की घटना अभी भी लोगों के मन में ताजा है। उस दिन अर्धकुंवारी मार्ग पर भूस्खलन से 34 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। उसी क्षेत्र में इस वक्त भी पानी जमा है। यही कारण है कि बोर्ड किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता।
यदि सोमवार तक मौसम में सुधार होता है और मार्ग सुरक्षित घोषित किया जाता है तो यात्रा फिर से सुचारु हो सकती है। तब तक भक्तों से अपील की गई है कि वे कटड़ा आने से पहले श्राइन बोर्ड की आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।
कटरा के होटलों, धर्मशालाओं और लंगरों में श्रद्धालु मौसम सुधरने की प्रार्थना कर रहे हैं। कई जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं और लोग मां के दरबार खुलने का इंतजार कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में आस्था और धैर्य का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें… हिंदी दिवस: अपने ही घर बेगानी हिंदी
यह भी पढ़ें… आज सितारों की चाल से बदलेगा दिन…नई उम्मीदों और अवसरों का संयोग
यह भी पढ़ें… मणिपुर में पहुंचे पीएम मोदी, पेश किया विकास और शांति का नया खाका
यह भी पढ़ें… आइजोल से दिल्ली तक दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
