मोदी की सभा से पहले लालू ने कसा तंज, कहा-आज जुमलों की बारिश होगी

- एक्स पर लिखा कि आज बिहार में जुमला दिवस है और पीएम मोदी की तस्वीरों पर गाना सेट कर व्यंग्य किया
Khabari Chiraiya Desk बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले बिहार की राजनीति उबाल पर है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बाद अब उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी पीएम मोदी की रैली पर तंज कसा। सोशल मीडिया पर उन्होंने 12 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर बिहारवासियों को ‘जुमला दिवस’ की शुभकामनाएं दीं। वीडियो में पीएम मोदी की तस्वीरों पर गाना सेट किया गया है, जिसके बोल हैं –“एक-एक वोट की सिफारिश आज होगी बिहार में, जुमलों की बारिश आज होगी बिहार में।”
पूर्णिया में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा दौरा है। वे एयरपोर्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित करीब 40 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लालू यादव के इस पोस्ट पर उनके समर्थक खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी मोदी के दौरे पर टिप्पणी कर सरकार को घेरा था। पीएम मोदी की यह रैली और विपक्ष के हमले मिलकर बिहार की सियासत को और ज्यादा गर्म कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… 17 सितंबर को होगी भगवान विश्वकर्मा की आराधना
यह भी पढ़ें…हजारीबाग में नक्सलियों का खात्मा, करोड़पति सहदेव सोरेन समेत तीन ढेर
यह भी पढ़ें…आज का दिन आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई दिशा लेकर आ सकता है
यह भी पढ़ें… ठिठुरन का अलर्ट, इस साल जमकर पड़ेगी सर्दी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..
