बिहार में रैली से पहले तेजस्वी ने साधा मोदी पर निशाना

- कहा कि प्रधानमंत्री को जुमले नहीं, बिहार की जमीनी हकीकत देखनी चाहिए। विशेष राज्य का वादा क्यों अधूरा रह गया, इस पर भी सवाल उठाया
Khabari Chiraiya Desk : बिहार की राजनीति सोमवार को गरमा गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली से पहले विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने X हैंडल पर तीखे शब्दों में हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को भाषण देने से पहले सभा स्थल के आसपास के हालात जरूर देखने चाहिए। जर्जर ग्रामीण सड़कें, शिक्षकविहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र और महंगाई, बेरोजगारी व पलायन से जूझती महिलाएं और युवा ही यहां की असली तस्वीर हैं।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य पर हर रैली का लगभग 100 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ता है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “हजारों करोड़ की इस राशि से बिहार के स्कूलों में चारदीवारी, खेल के मैदान और लड़कियों के लिए शौचालय बनाए जा सकते थे, स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और दवा की व्यवस्था हो सकती थी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के नाम पर सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र और विकास मित्रों पर भीड़ जुटाने का दबाव डाला जाता है।
यह भी पढ़ें… मोदी की सभा से पहले लालू ने कसा तंज, कहा-आज जुमलों की बारिश होगी
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें याद है कि 11.5 वर्ष पहले उन्होंने इसी पूर्णिया से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। उन्होंने कहा, “केंद्र में 11 साल और बिहार में 20 साल सत्ता में रहने के बावजूद आपने यह वादा पूरा क्यों नहीं किया? क्या आप फिर से चुनाव पूर्व बिहारवासियों को झूठ और जुमले बेचने आ रहे हैं?”
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि NDA सरकार की असफलताओं को छिपाने के लिए ‘जंगलराज-जंगलराज’ का शोर मचाया जाता है। लेकिन बिहार के लोग अब जाग चुके हैं और उन्हें झूठे नारों से बरगलाना आसान नहीं होगा।
इधर, विकास की दिशा में मधेपुरा के लोगों के लिए खुशखबरी भी है। दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से करेंगे। रेलवे ने इसका पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी, जबकि जोगबनी से बुधवार को छोड़कर बाकी दिनों इसका संचालन होगा।
वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद मधेपुरा से पटना के लिए तीन ट्रेनें उपलब्ध होंगी। मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव उद्घाटन के बाद वंदे भारत ट्रेन से अपने क्षेत्र आएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन से पटना की यात्रा तेज, आरामदायक और समयबचत वाली होगी।
यह भी पढ़ें… 17 सितंबर को होगी भगवान विश्वकर्मा की आराधना
यह भी पढ़ें…हजारीबाग में नक्सलियों का खात्मा, करोड़पति सहदेव सोरेन समेत तीन ढेर
यह भी पढ़ें…आज का दिन आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई दिशा लेकर आ सकता है
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..
