October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : राजनीति और विकास के बड़े संगम की गवाह बनी पूर्णिया की धरती

मोदी का राजद और कांग्रेस पर करारा हमला तो घुसपैठ पर NDA सरकार की सख्त नीति दोहराई, कहा-“जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा”, मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, 40 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ किया और मखाना किसानों के लिए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की

Khabari Chiraiya Desk : बिहार के पूर्णिया की धरती सोमवार को राजनीति और विकास के बड़े संगम की गवाह बनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए न सिर्फ सीमांचल को हवाई कनेक्टिविटी की नई सौगात दी, बल्कि राजद और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। मोदी ने घुसपैठ के मुद्दे पर NDA सरकार की सख्त नीति दोहराई और बिहार में विपक्ष को वोटबैंक की राजनीति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने वालों को जवाब देने का समय आ गया है और NDA सरकार सीमांचल को विकास की मुख्यधारा में लाकर ही दम लेगी।

मोदी ने सभा की शुरुआत ही घुसपैठ के मुद्दे से की। उन्होंने कहा, “जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा।” पीएम ने चेतावनी दी कि NDA सरकार घुसपैठ पर ताला लगाने के संकल्प से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां वोटबैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का बचाव कर रही हैं, यात्राएं निकाल रही हैं, लेकिन भारत में अब भारत का कानून चलेगा। मोदी ने कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का संकट खड़ा हो गया है और बहन-बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है।

मोदी ने कहा कि जिन लोगों को अपनी तिजोरी भरने की चिंता रही, वे गरीबों के घर की चिंता नहीं कर सकते। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहले 100 में से 85 पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था। NDA सरकार ने इस लूट को खत्म किया और गरीबों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाना शुरू किया। उन्होंने लालटेन और पंजे के प्रतीक पर तंज कसा और कहा कि ये लोग बिहार को बदनाम करने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से करने वाले पोस्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें… बिहार में रैली से पहले तेजस्वी ने साधा मोदी पर निशाना

राजनीतिक हमले के बाद पीएम मोदी ने विकास की नई उड़ान का उद्घाटन किया। पूर्णिया एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को रिकॉर्ड पांच महीने में तैयार किया गया और पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई। मोदी ने कहा कि यह एयरपोर्ट सीमांचल की कनेक्टिविटी को नई ताकत देगा और यहां पर्यटन व व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपीं।

इसके अलावा वंदे भारत और अमृत भारत पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करीब पौने 500 करोड़ रुपये की योजनाएं मखाना सेक्टर के विकास के लिए मंजूर की गई हैं। तकनीक के इस्तेमाल से किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने कहा कि बिहार का विकास देश के विकास के लिए आवश्यक है और NDA सरकार सीमांचल को विकास की मुख्यधारा में लाकर बिहार की तस्वीर बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें… 17 सितंबर को होगी भगवान विश्वकर्मा की आराधना

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!