December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हजारीबाग में नक्सलियों का खात्मा, करोड़पति सहदेव सोरेन समेत तीन ढेर

हजारीबाग में नक्सलियों
  • मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक और नक्सली दस्तावेज बरामद। करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़

Khabari Chiraiya Desk: हजारीबाग में सोमवार सुबह से चली मुठभेड़ ने माओवादी नेटवर्क को हिला कर रख दिया। कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ के इनामी और सीपीआई (माओवादी) के सेंट्रल कमेटी मेंबर सहदेव सोरेन उर्फ परवेश मारा गया। उसके साथ 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेम्ब्रम और 10 लाख के इनामी बिरसेन गंझू भी ढेर हो गए। पुलिस का दावा है कि इससे बिहार-झारखंड में नक्सलियों की रीढ़ टूट गई है।

इस एनकाउंटर में सीपीआई (माओवादी) का कुख्यात सेंट्रल कमेटी सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ परवेश मारा गया। सहदेव पर एक करोड़ रुपये का इनाम था और वह पिछले कई सालों से राज्य पुलिस और एनआईए के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ था।

सहदेव के साथ बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य और 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल भी मारा गया। वहीं जोनल कमेटी सदस्य बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन, जिस पर 10 लाख का इनाम था, भी सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार बना।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं। हजारीबाग पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन माओवादी गतिविधियों पर सबसे बड़ा प्रहार है और आने वाले दिनों में नक्सली संगठन का मनोबल पूरी तरह टूट जाएगा।

इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई भी बचा हुआ नक्सली भाग न सके। राज्य पुलिस ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी सफलता करार दिया है।

यह भी पढ़ें…आज का दिन आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई दिशा लेकर आ सकता है

यह भी पढ़ें… बिहार : मांझी का अल्टीमेटम-15 सीटें दो, नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे बिहार चुनाव

यह भी पढ़ें… असम में पीएम मोदी बोले-शिव भक्त हूं, 140 करोड़ जनता ही मेरा भगवान

यह भी पढ़ें… ठिठुरन का अलर्ट, इस साल जमकर पड़ेगी सर्दी

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

error: Content is protected !!