बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ऋण किया ब्याजमुक्त

- पहले सामान्य छात्रों से 4% और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर छात्रों से 1% ब्याज लिया जाता था।
Khabari Chiraiya Desk : बिहार सरकार ने राज्य के लाखों छात्रों को बड़ी राहत देते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण को पूरी तरह से ब्याज मुक्त कर दिया है। यह फैसला उन छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण असमंजस में रहते थे।
यह योजना 07 निश्चय कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर 2016 को लागू की गई थी। इसके तहत 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है। पहले सामान्य श्रेणी के छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर छात्रों को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज पर यह ऋण उपलब्ध कराया जाता था।
सरकार ने अब न केवल ब्याज पूरी तरह हटा दिया है, बल्कि किस्तों में भी बड़ी राहत दी है। पहले 2 लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किस्तों यानी 5 वर्षों में चुकाना होता था, जिसे अब बढ़ाकर 84 किस्तें यानी 7 वर्ष कर दिया गया है। वहीं 2 लाख से ऊपर के ऋण को चुकाने की अधिकतम अवधि 84 मासिक किस्तों से बढ़ाकर 120 मासिक किस्तें यानी पूरे 10 वर्ष कर दी गई है।
सरकार का कहना है कि इन बदलावों से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे आर्थिक बोझ से मुक्त होकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करें और राज्य व देश के भविष्य को नई दिशा दें।
यह भी पढ़ें…21 सितंबर की रात लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण
यह भी पढ़ें… राजद का युवाओं पर बड़ा दांव
यह भी पढ़ें… अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुई 86 साल की महिला
यह भी पढ़ें… बिहार : राजनीति और विकास के बड़े संगम की गवाह बनी पूर्णिया की धरती
यह भी पढ़ें… 17 सितंबर को होगी भगवान विश्वकर्मा की आराधना
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..
