October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : मुजफ्फरपुर जिले में पूर्वी चंपारण की बेटी की निर्मम हत्या 

  • पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र के डोलमा गांव की रहने वाली 22 वर्षीय तन्नु कुमारी मुजफ्फरपुर में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी

Khabari Chiraiya Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक छात्रा की निर्मम हत्या की खबर है। यह वारदात जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र की बताई गई है। बताया जा रहा है कि इस हत्या की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बताया गया कि पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र के डोलमा गांव की रहने वाली 22 वर्षीय तन्नु कुमारी की हत्या उस समय की गई है, जब वह सो रही थी और उसी समय हत्यारे ने बेरहमी से तन्नु का गला रेतकर हत्या कर दी।

तन्नु के बारे में बताया गया कि वह स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। तन्नु अपने सपनों को पूरा करने के लिए मां प्रतिभा देवी के साथ बहबल बाजार में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हत्या के दौरान मां प्रतिभा देवी ने बेटी को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी घायल कर दिया। अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव और कस्बे को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटनास्थल पर जुटे लोगों की आंखें नम थीं और हर कोई यही सवाल पूछ रहा था कि आखिर इस मासूम छात्रा का क्या दोष था।

पुलिस की जांच में पता चला है कि कमरे की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी। बदमाशों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही मीनापुर थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा आघात है। एक बेटी की जिंदगी इस कदर खत्म हो गई कि मां-बाप की दुनिया ही उजड़ गई। गांव और कस्बे में मातम का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें… हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने से गांव-शहर तबाह

यह भी पढ़ें… सरेंडर की राह पर माओवादी संगठन

यह भी पढ़ें… बिहार  : नवरात्र से पहले निर्माण श्रमिकों को 5000 की सौगात

यह भी पढ़ें…  जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 22 दिन बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!