मोदी-कार्की वार्ता से भारत-नेपाल रिश्तों में नई गर्माहट

- बातचीत में भविष्य में संबंधों को और मजबूत करने और संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति बनी
Khabari Chiraiya Desk : भारत और नेपाल के बीच रिश्तों की गर्माहट एक बार फिर महसूस की गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से टेलीफोन पर बात की। मोदी ने सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी और भारत सरकार तथा भारतीय जनता की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह वार्ता ऐसे समय में हुई जब नेपाल हालिया विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर नेपाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के हर प्रयास में साथ खड़ा है। यह संदेश दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता और सहयोग की गहराई को और रेखांकित करता है।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल के विशेष संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत निकट सहयोग और साझेदारी के लिए तैयार है ताकि नेपाल के लोगों की प्रगति और समृद्धि को गति मिल सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के आगामी राष्ट्रीय दिवस के लिए भी शुभकामनाएं दीं। यह संकेत है कि भारत नेपाल के साथ सांस्कृतिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर संवाद बनाए रखना चाहता है।
प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने भी इस समर्थन के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेपाल भारत के सहयोग को महत्व देता है और दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की इच्छा रखता है।
इस वार्ता का निहितार्थ यह है कि भारत-नेपाल रिश्तों में स्थिरता और सहयोग की नई शुरुआत हो रही है। दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता, साझा सीमाएं और सांस्कृतिक जुड़ाव आने वाले समय में विकास के नए रास्ते खोल सकते हैं।
यह भी पढ़ें… नीतीश सरकार की बड़ी घोषणा, बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, मिलेगा हर महीने ₹1000
यह भी पढ़ें… आज सितारों की चाल से जानें 18 सितंबर का भविष्यफल
यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 22 दिन बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
