नीतीश-अमित शाह की मुलाकात से गरमाया सियासी माहौल

- माना जा रहा है कि अब सीटों का गणित तय करने का फैसला शीर्ष स्तर पर होगा। सहयोगी दलों की बढ़ी मांगों ने चुनौती और कठिन बना दी है
Khabari Chiraiya Desk : बिहार की सियासत इन दिनों चुनावी समीकरणों के उथल-पुथल से गुजर रही है। पटना गुरुवार की सुबह राजनीतिक हलचल का गवाह बना, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठे। होटल मौर्या में हुई यह बैठक महज औपचारिक मुलाकात नहीं बल्कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे की पहेली सुलझाने की कोशिश मानी जा रही है। इस मुलाकात से चुनावी हवा और गरम हो गई है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
पटना में सियासी शिखर वार्ता
गुरुवार सुबह होटल मौर्या में जेडीयू और बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व वाली बैठक करीब 20 मिनट चली। नीतीश के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी थे। अमित शाह के साथ बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे।
100-100 सीटों पर खींचतान
जेडीयू और बीजेपी दोनों सौ-सौ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। जेडीयू का दावा है कि उसे भाजपा से कम से कम एक सीट ज्यादा मिले, जबकि भाजपा बराबरी पर अड़ी है। ऐसे में 40-42 सीटों का बैलेंस बाकी सहयोगी दलों के लिए बचता है।
सहयोगियों की मुश्किल मांग
एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान 30-40 सीटों की मांग कर रहे हैं। हम के प्रमुख जीतनराम मांझी 15 सीटों पर अड़े हैं। उपेंद्र कुशवाहा 8-10 सीट चाहते हैं। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो एनडीए के भीतर असंतोष गहराने की आशंका है।
मुकेश सहनी का रहस्यमय पैंतरा
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी 2020 की तरह किसी भी समय महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आ सकते हैं। सीट बंटवारे में उनके लिए भी जगह बचाकर रखनी पड़ सकती है।
अमित शाह का संदेश
अमित शाह बिहार दौरे पर हैं और डेहरी व बेगूसराय में पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं। नीतीश से मुलाकात से पहले उन्होंने बुधवार रात भी बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। यह संकेत है कि सीट बंटवारे का समाधान अब शीर्ष नेतृत्व ही निकालेगा।
यह भी पढ़ें… चीफ जस्टिस के बयान पर मचा बवाल, जस्टिस गवई ने दी सफाई
यह भी पढ़ें… मोदी-कार्की वार्ता से भारत-नेपाल रिश्तों में नई गर्माहट
यह भी पढ़ें… नीतीश सरकार की बड़ी घोषणा, बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, मिलेगा हर महीने ₹1000
यह भी पढ़ें… आज सितारों की चाल से जानें 18 सितंबर का भविष्यफल
यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 22 दिन बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
