October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गलत डिटेल से बढ़ी डेंगू की चुनौती

डेंगू की चुनौती
  • कई मरीजों के नाम और मोबाइल नंबर गलत दर्ज होने के कारण स्वास्थ्य टीम उन्हें खोज नहीं पा रही है। इस लापरवाही से बीमारी के और फैलने का खतरा बढ़ गया है

Khabari Chiraiya Desk मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। जिला स्वास्थ्य समिति को मिले मरीजों के नाम और मोबाइल नंबर में गड़बड़ी के कारण टीम अब तक 5 मरीजों का सही पता नहीं लगा पाई है। फोन लगाने पर कॉल बेंगलुरु और मुंबई में लग रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं।

स्थिति यह है कि जिन इलाकों में मरीजों की पहचान होनी चाहिए और जहां दवा छिड़काव व फॉगिंग का काम होना चाहिए, वहां अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

जिले में अब तक 15 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु से भी 9 मरीजों का डेटा जिला स्वास्थ्य समिति को भेजा गया है। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने जानकारी दी है कि मरीज मूल रूप से मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले हैं और यहीं से संक्रमित हुए हैं। इनमें औराई और मुशहरी के 2-2 मरीज, जबकि गायघाट, मोतीपुर, मुरौल, मड़वन और पारू में 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है।

डीभीबीडीसी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि मरीजों का सही डिटेल जुटाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आशा कार्यकर्ताओं और वार्ड स्तर की टीमों को घर-घर जाकर मरीजों की खोज करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव को प्राथमिकता देने के लिए आदेश दिए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें… नीतीश-अमित शाह की मुलाकात से गरमाया सियासी माहौल

यह भी पढ़ें… चीफ जस्टिस के बयान पर मचा बवाल, जस्टिस गवई ने दी सफाई

यह भी पढ़ें… मोदी-कार्की वार्ता से भारत-नेपाल रिश्तों में नई गर्माहट

यह भी पढ़ें… नीतीश सरकार की बड़ी घोषणा, बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, मिलेगा हर महीने ₹1000

यह भी पढ़ें…  जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 22 दिन बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!