अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की मौत ने उठाए नस्लभेद के सवाल

- कैलिफोर्निया में भारतीय टेक इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की पुलिस गोली से मौत ने नए विवाद को जन्म दिया है
Khabari Chiraiya Desk नई दिल्ली : अमेरिका में रहने वाले भारतीय इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत ने भारतीय समुदाय को झकझोर दिया है। कैलिफोर्निया में पुलिस की गोली से मारे गए इस इंजीनियर ने अपने आखिरी दिनों में नस्लभेदी प्रताड़ना, नौकरी से निकाले जाने और यहां तक कि खाने में जहर मिलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर लिखी गई उसकी पोस्ट अब इस मामले को नया मोड़ दे रही है। भारत में परिवार न्याय की मांग कर रहा है और सरकार से शव को स्वदेश लाने की गुहार लगा रहा है।
तेलंगाना के महबूबनगर के रहने वाले 32 वर्षीय मोहम्मद निजामुद्दीन ने फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की थी। वह कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक टेक कंपनी में काम कर रहा था। परिवार का कहना है कि वह शांत स्वभाव का और धार्मिक प्रवृत्ति का इंसान था।
LinkedIn पर लिखा दर्द
मौत से कुछ समय पहले निजामुद्दीन ने लिंक्डइन पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा था कि वह नस्लभेदी उत्पीड़न, वेतन धोखाधड़ी और गलत तरीके से निकाले जाने का शिकार हुआ है। उसने लिखा, “अब बहुत हो गया। श्वेत वर्चस्व और कॉर्पोरेट तानाशाही का अंत होना चाहिए।”
जहर दिए जाने का आरोप
निजामुद्दीन ने दावा किया कि नौकरी से निकालने के बाद भी डिटेक्टिव और उसकी टीम उसे परेशान करते रहे। उसने लिखा कि एक बार उसके खाने में जहर मिलाया गया और बाद में उसे घर से भी निकाल दिया गया।
पुलिस फायरिंग में मौत
घटना के दिन निजामुद्दीन ने रूममेट पर चाकू से हमला कर दिया था। मौके पर पहुंची अमेरिकी पुलिस ने उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद मामला और विवादों में घिर गया है।
भारत लाने की अपील
परिवार ने भारतीय विदेश मंत्रालय से शव को भारत लाने की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि पूरी घटना की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई
यह भी पढ़ें… यूपी : फतेहपुर के एक गांव में किसान ने चोर समझ बुलाई पुलिस, लेकिन प्रेमिका संग निकला बेटा
यह भी पढ़ें… आज सितारों का संगम बदल देगा आपका दिन
यह भी पढ़ें… नीतीश-अमित शाह की मुलाकात से गरमाया सियासी माहौल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
