October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार बैलेट पर दिखेंगी रंगीन तस्वीरें

बिहार विधानसभा चुनाव
  • उम्मीदवार की तस्वीर अब फोटो स्पेस का तीन-चौथाई हिस्सा घेरेगी, नाम और क्रमांक मोटे व बड़े अक्षरों में होंगे

Khabari Chiraiya Desk : विधानसभा चुनाव इस बार मतदाताओं के लिए कुछ अलग अनुभव लेकर आएंगे। चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर की डिजाइन में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें शामिल करने का फैसला किया है। आयोग का कहना है कि यह कदम ईवीएम बैलेट पेपर को और स्पष्ट, आकर्षक और पढ़ने में आसान बनाने के लिए उठाया गया है।

नए डिजाइन के मुताबिक उम्मीदवार का चेहरा फोटो स्पेस का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा घेरेगा। इसके अलावा उम्मीदवारों और नोटा के नाम एक जैसे फॉन्ट और एक समान बड़े आकार में छापे जाएंगे ताकि मतदाताओं को पढ़ने में कोई दिक्कत न हो। क्रमांक भी भारतीय अंकों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, बोल्ड और 30 पॉइंट साइज में प्रदर्शित होंगे।

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि इस बार निर्धारित आरजीबी मानकों वाले गुलाबी रंग के कागज पर बैलेट पेपर छापे जाएंगे, जिससे बैलेट पेपर की एकरूपता और पहचान और मजबूत होगी। यह बदलाव आयोग की उन 28 पहल का हिस्सा है जो पिछले छह महीनों में मतदान प्रक्रिया को बेहतर बनाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए लागू की गई हैं।

इस नई व्यवस्था का पहला प्रयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में होगा। आयोग को उम्मीद है कि इससे मतदान प्रक्रिया न केवल आधुनिक बनेगी, बल्कि मतदाताओं का भरोसा और भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें… पाक-सऊदी रक्षा गठजोड़ से बढ़ी भारत की रणनीतिक चिंता

यह भी पढ़ें… अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की मौत ने उठाए नस्लभेद के सवाल

यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई

यह भी पढ़ें… यूपी : फतेहपुर के एक गांव में किसान ने चोर समझ बुलाई पुलिस, लेकिन प्रेमिका संग निकला बेटा

यह भी पढ़ें… आज सितारों का संगम बदल देगा आपका दिन

यह भी पढ़ें… नीतीश-अमित शाह की मुलाकात से गरमाया सियासी माहौल

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!