October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महादलित विकास मिशन के तहत काम कर रहे विकास मित्रों के लिए नवरात्र से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

  • विकास मित्रों को टैबलेट के लिए 25 हजार की एकमुश्त मदद, परिवहन और स्टेशनरी भत्ता बढ़ा, शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए 10 हजार

Khabari Chiraiya Desk : पटना से खबर है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को नवरात्र से ठीक पहले बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार समाज के वंचित वर्गों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल कर रही है। इसके तहत बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत काम कर रहे हर विकास मित्र को टैबलेट क्रय के लिए एकमुश्त 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि विकास मित्र समाज के अंतिम पायदान तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। टैबलेट मिलने से उन्हें लाभुकों का डाटा संभालने और अन्य प्रशासनिक कामकाज में आसानी होगी।

भत्तों में बढ़ोतरी से फील्ड विजिट होगी आसान

सरकार ने विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रतिमाह और स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। इससे उन्हें क्षेत्रीय भ्रमण, डाटा संकलन और दस्तावेजी कामकाज में अधिक सुविधा मिलेगी।

शिक्षा सेवकों को भी मिला डिजिटल गिफ्ट

सीएम नीतीश ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी राहत की घोषणा की। महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और अक्षर आंचल योजना के तहत महिलाओं को साक्षर बनाने वाले शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

सरकार ने शिक्षण सामग्री के लिए दी जा रही राशि को भी 3,405 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति केंद्र प्रति वर्ष कर दिया है। सीएम ने कहा कि ये फैसले विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ाएंगे और वे और अधिक उत्साह से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

यह भी पढ़ें… H-1B वीजा पर ट्रंप का वार, भारतीयों का अमेरिकी सपना महंगा

यह भी पढ़ें… Politics : चुनावी रण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान, कहा-भाई से ऊपर पार्टी

यह भी पढ़ें… यूरोप के हवाई अड्डों पर साइबर हमला, सैकड़ों उड़ानों में देरी और कई कैंसल

यह भी पढ़ें… आज किस पर होगी किस्मत मेहरबान

यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!