Politics : चुनावी रण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान, कहा-भाई से ऊपर पार्टी

- तेजस्वी यादव ने साफ कहा-टिकट उसी को मिलेगा जिसकी आरजेडी में सदस्यता है, यह बयान तेज प्रताप यादव के लिए सीधा संदेश है
Khabari Chiraiya Desk : बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और राजनीति का तापमान हर दिन चढ़ रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान आग में घी डालने जैसा है। समस्तीपुर में अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आरजेडी का टिकट सिर्फ उसी को मिलेगा जिसकी पार्टी में सदस्यता है। यह बयान जितना साफ है, उतना ही सख्त भी है और यह सीधे-सीधे उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को राजनीतिक चुनौती देता है।
तेज प्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपनी अलग राजनीति साध रहे हैं। कभी राघोपुर जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते हैं तो कभी छोटे भाई पर अप्रत्यक्ष तंज कसते हैं। लेकिन इस बार तेजस्वी ने जवाबी प्रहार किया है। यह केवल बयान नहीं बल्कि पार्टी के अंदर अनुशासन की घोषणा है। साफ है कि तेजस्वी अब पार्टी में किसी भी तरह की अराजकता या निजी महत्वाकांक्षा को सहन नहीं करेंगे।
यह भी पहली बार है जब तेजस्वी ने अपने बड़े भाई पर इस तरह की खुली चोट की है। इससे यह साफ संदेश गया कि पार्टी अब परिवार के नाम पर नहीं चलेगी। लालू यादव के बाद जो नेतृत्व आरजेडी में खड़ा हो रहा है, वह भावनाओं से नहीं बल्कि संगठन की मजबूती से राजनीति करेगा। तेजस्वी का यह कदम विपक्ष के लिए भी संकेत है कि वे अब किसी भी कीमत पर बैकफुट पर जाने वाले नहीं हैं।
राजनीतिक रूप से यह बयान बड़ा दांव है। यादव वोट बैंक पर परिवार की फूट का असर पड़ सकता है, लेकिन तेजस्वी ने यह जोखिम उठाया है। यह वही आत्मविश्वास है जो किसी बड़े नेता में होना चाहिए। जदयू और एनडीए इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन तेजस्वी का सख्त रुख उनके नेतृत्व को और मजबूत बना सकता है।
बिहार में जहां अक्सर राजनीति परिवार और जाति के इर्द-गिर्द घूमती रही है, वहां यह बयान एक नई राजनीति की नींव रखता है। यह बताता है कि अब चुनाव विकास और संगठन के मुद्दों पर लड़े जाएंगे, न कि सिर्फ पारिवारिक समीकरणों पर।
यह भी पढ़ें… यूरोप के हवाई अड्डों पर साइबर हमला, सैकड़ों उड़ानों में देरी और कई कैंसल
यह भी पढ़ें… आज किस पर होगी किस्मत मेहरबान
यह भी पढ़ें…यूपी : देवरिया में एक वायरल वीडियो में उड़ रही विकास की धज्जी, खुल रही सिस्टम की कलई
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
