October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लंबे समय से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अब बिहार में खोई जमीन वापस पाने की तैयारी में

24 सितंबर को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व की मौजूदगी से कांग्रेस अपने दमखम का प्रदर्शन करेगी

Khabari Chiraiya Desk : पटना से खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने पटना को अपनी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया है। लंबे समय से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अब राज्य में अपनी खोई हुई पकड़ को वापस लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इसी रणनीति के तहत 24 सितंबर को पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आयोजित होगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक मानी जा रही है।

यह पहली बार है जब आज़ादी के बाद बिहार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए चुना गया है। यह केवल एक औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि पार्टी के लिए चुनावी बिगुल फूंकने का मंच है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने हाल में कार्यकर्ताओं में जोश जगाया है और कांग्रेस चाहती है कि यह उत्साह चुनाव तक बरकरार रहे।

कांग्रेस दिग्गजों का जमावड़ा

बैठक में पार्टी की सबसे बड़ी हस्तियां-सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेलंगाना और कर्नाटक के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और विधायक दल के नेता शामिल होंगे। यह महज बैठक नहीं बल्कि बिहार के मतदाताओं को संदेश देने की कवायद है कि कांग्रेस एकजुट है और राज्य में गंभीरता से मुकाबला करने उतरी है।

पटना में युद्धस्तर पर तैयारियां

सदाकत आश्रम के पीछे के मैदान को समतल कर वहां जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है ताकि बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों और मीडिया को जगह मिल सके। पटना के चार प्रमुख होटलों में कुल 175 कमरे बुक किए गए हैं। साथ ही कांग्रेस से जुड़े स्थलों और महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग-रोगन किया जा रहा है।

बिहार में वापसी की कोशिश

कांग्रेस 1990 के दशक से सत्ता से बाहर है और उसका जनाधार लगातार सिकुड़ता गया है। यह बैठक पार्टी की पुनर्वापसी की सबसे बड़ी कोशिश मानी जा रही है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह कदम कांग्रेस को विपक्षी खेमे में मजबूती से खड़ा कर सकता है और राज्य की सियासत में नया समीकरण बना सकता है।

यह भी पढ़ें… देश में नया जीएसटी स्लैब लागू, घर का सामान सस्ता

यह भी पढ़ें… मोतिहारी में पांच विदेशी नागरिकों से फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद

यह भी पढ़ें… शारदीय नवरात्र : देवी मां की आराधना से गूंजेगा देश, 22 सितंबर से नवरात्र शुरू

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!