October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार में महिलाओं और बच्चों को अब मिलेगा बसों में अतिरिक्त सुरक्षित स्थान

बिहार परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए बसों में महिलाओं और बच्चों के लिए चार पंक्तियों की सीटें आरक्षित करने का निर्देश जारी किया है

Khabari Chiraiya Desk : पटना से खबर है कि बिहार परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार में अब महिलाओं और बच्चों के लिए सरकारी बसों में सफर और भी सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा। परिवहन विभाग ने समीक्षात्मक बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया है। अब तक बसों में आगे से तीन पंक्तियां महिलाओं और बच्चों के लिए आरक्षित थीं, लेकिन अब यह सुविधा बढ़ाकर चार पंक्तियां कर दी गई है।

यह भी पढ़ें… लंबे समय से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अब बिहार में खोई जमीन वापस पाने की तैयारी में

राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार और जिला परिवहन पदाधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि आरक्षित सीटों पर अलग रंग से पेंट किया जाए और उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा जाए-“यह सीट महिलाओं और बच्चों के लिए है।” इससे यात्रियों को आसानी से पहचानने में सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें… देश में नया जीएसटी स्लैब लागू, घर का सामान सस्ता

इसके अलावा, परिवहन विभाग ने बस ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए खाकी वर्दी पहनना और नेमप्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर कोई चालक या परिचालक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो संबंधित वाहन और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें… मोतिहारी में पांच विदेशी नागरिकों से फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद

इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। परिवहन विभाग का मानना है कि इससे महिलाओं की बस यात्रा में होने वाली असुविधाएं काफी हद तक कम होंगी और बच्चों के साथ परिवार भी निश्चिंत होकर यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें… शारदीय नवरात्र : देवी मां की आराधना से गूंजेगा देश, 22 सितंबर से नवरात्र शुरू

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!