अहियापुर में गंडक नदी पर फिर सनसनी, युवक ने पुल से लगाई छलांग

- पुल पर खड़ी बाइक मिलने से इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए
Khabari Chiraiya Desk मुजफ्फरपुर : अहियापुर में मंगलवार की देर शाम गंडक नदी के पुल पर अचानक अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने लोगों के सामने ही पुल से छलांग लगा दी। घटना संगम घाट के पास हुई, जहां मौके पर खड़ी उसकी बाइक देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। देखते ही देखते पुल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिर युवक कौन था और उसने यह कदम क्यों उठाया।
सूचना मिलते ही अहियापुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि युवक कांटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। नदी में कूदे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’
पुलिस और ग्रामीणों की टीम नदी किनारे और नीचे के हिस्सों में लगातार तलाशी कर रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोग पुल पर रुककर तलाशी अभियान को देख रहे थे और हर किसी के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी।
पुलिस का कहना है कि बाइक के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है और उसके परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला था। इस घटना ने एक बार फिर गंडक नदी के पुल पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें… कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन ठप
यह भी पढ़ें… यूपी : 23 महीने बाद आज़म खान आज़ाद, रामपुर में जश्न का माहौल
यह भी पढ़ें… शारदीय नवरात्र : देवी मां की आराधना से गूंजेगा देश, 22 सितंबर से नवरात्र शुरू
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
