October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन ठप

कोलकाता में भारी बारिश
  • लगातार पांच घंटे तक हुई भारी बारिश ने कोलकाता और हावड़ा को जलमग्न कर दिया। आइएमडी ने बुधवार तक दक्षिण बंगाल में और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Khabari Chiraiya Desk: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। आधी रात के बाद लगातार पांच घंटे तक हुई बारिश ने शहर की सड़कें तालाब में बदल दीं। नतीजतन कई इलाकों में पानी घरों और कॉलोनियों में घुस गया। कोलकाता और हावड़ा में कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे सड़क यातायात के साथ-साथ ट्रेन और मेट्रो सेवा प्रभावित हो गई।

बारिश के कारण सात लोगों की मौत करंट लगने से हो गई। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि यह सितंबर महीने में पिछले चार दशकों की सबसे ज्यादा बारिश है। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मुताबिक दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा रही। गड़िया में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, तपसिया में 275 मिमी और बालीगंज में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तर कोलकाता के कई हिस्सों में भी 195 मिमी तक पानी बरसा।

भारी बारिश का असर शहर की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ा। कई उड़ानों में देरी हुई क्योंकि क्रू मेंबर और पायलट देर से हवाई अड्डे पहुंचे। हावड़ा के रेलवे यार्ड में पानी भर जाने से मालगाड़ियां प्रभावित हुईं। दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी बारिश की मार पड़ी और कई पंडालों में पानी घुसने से आयोजन समिति को परेशानी उठानी पड़ी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे आने वाले 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने 25 सितंबर के आसपास खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव बनने की संभावना जताई है, जिससे बारिश का सिलसिला और लंबा खिंच सकता है।

बारिश और संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी राहत दलों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। नगर निगम की टीमें जलनिकासी कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन कई इलाकों में पानी निकालने में वक्त लग सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें…बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण को दी 53,179.88 लाख की सौगात, 66 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’

यह भी पढ़ें… यूपी : 23 महीने बाद आज़म खान आज़ाद, रामपुर में जश्न का माहौल

यह भी पढ़ें… शारदीय नवरात्र : देवी मां की आराधना से गूंजेगा देश, 22 सितंबर से नवरात्र शुरू

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!