October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : 23 महीने बाद आज़म खान आज़ाद, रामपुर में जश्न का माहौल

सपा समर्थकों का हुजूम उमड़ा, शिवपाल बोले-सरकार ने फंसाया था, कोर्ट ने दिलाई राहत

Khabari Chiraiya Desk: लंबे इंतज़ार के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान आखिरकार 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। बुधवार को सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा जेल के बाहर लगना शुरू हो गया था। प्रशासनिक औपचारिकताओं के पूरा होने में कुछ वक्त लगा क्योंकि रामपुर के एक पुराने मामले में 3 हज़ार रुपये का जुर्माना भरना जरूरी था। राशि जमा होते ही रिहाई का आदेश जारी हुआ और दोपहर तक आज़म खान जेल से बाहर आए।

जेल से निकलते ही सीधे रामपुर के लिए रवाना

जेल के गेट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज़म खान गाड़ी में सवार हुए। मीडिया से बातचीत नहीं की, बस हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। उनके दोनों बेटे भी उनके साथ थे। रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी थी।

शिवपाल यादव का बयान-न्याय की जीत हुई

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने आज़म खान को झूठे मामलों में फंसाया था। कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि न्यायपालिका पर भरोसा सही था। उन्होंने कहा, “हम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं और आज़म खान के साथ खड़े हैं।”

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, धारा 144 लागू

सीतापुर प्रशासन ने रिहाई से पहले ही पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी थी। बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। जेल के बाहर से लेकर शहर तक माहौल में उत्साह और रोमांच था।

हाईकोर्ट से मिली थी राहत

गौरतलब है कि आज़म खान के खिलाफ दर्ज सैकड़ों मामलों में से कई में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। हाल ही में क्वालिटी बार जमीन कब्ज़ा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर की थी। यह मामला 2019 का है जिसमें उन पर धोखाधड़ी, साज़िश रचने और सबूत मिटाने के आरोप थे। निचली अदालत ने जमानत खारिज कर दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने राहत दी।

समर्थकों में जश्न का माहौल

सुबह से ही जुटे समर्थकों ने आज को “न्याय का दिन” बताया। कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह उनकी जीत है और पार्टी अब पहले से ज्यादा मज़बूत होकर चुनावी मैदान में उतरेगी। बसपा में शामिल होने की खबरों को आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान ने साफ शब्दों में खारिज किया है।

यह भी पढ़ें… शारदीय नवरात्र : देवी मां की आराधना से गूंजेगा देश, 22 सितंबर से नवरात्र शुरू

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!