बिहार को मिली बड़ी सौगात एनएच-139W बनेगा चार लेन

- साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड को 3,822.31 करोड़ की लागत से चार-लेन बनाने की मंजूरी मिल गई
Khabari Chiraiya Desk बिहार : बिहार के सड़क नेटवर्क को नई गति देने वाला एक ऐतिहासिक फैसला हुआ है। केंद्र सरकार ने राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से को राजधानी पटना और भारत-नेपाल सीमा से बेहतर जोड़ने के लिए 3,822.31 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड को चार-लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस ग्रीनफील्ड परियोजना से न केवल यात्रियों की यात्रा का समय घटेगा बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार
यह परियोजना 78.94 किलोमीटर लंबी होगी और हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर बनाई जाएगी। निर्माण के बाद साहेबगंज से बेतिया के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटकर महज 1 घंटा रह जाएगा। इससे उत्तर बिहार के वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और चंपारण जिलों के साथ-साथ नेपाल सीमा तक तेज और सुरक्षित संपर्क मिलेगा।
पर्यटन और विरासत स्थलों तक आसान पहुंच
यह हाईवे सात पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स, छह सामाजिक नोड्स और आठ लॉजिस्टिक नोड्स को जोड़ेगा। इससे केसरिया बुद्ध स्तूप, अरेराज का सोमेश्वरनाथ मंदिर, वैशाली का जैन मंदिर और विश्व शांति स्तूप जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच सुगम हो जाएगी। यह बिहार के बौद्ध सर्किट और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को मजबूती देगा।
रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा
इस परियोजना से 14.22 लाख मानव दिवस प्रत्यक्ष रोजगार और 17.69 लाख मानव दिवस अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। सड़क बनने के बाद कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्रों में व्यापार, उद्योग और कृषि से जुड़ी गतिविधियों को गति मिलेगी। इससे स्थानीय युवाओं को भी नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बेहतर अवसंरचना और माल परिवहन
एनएच-139W को 100 किमी/घंटा की डिजाइन गति के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे यात्री और मालवाहक वाहन औसतन 80 किमी/घंटा की गति से चल सकेंगे। यह हाईवे एनएच-31, एनएच-722, एनएच-727, एनएच-27 और एनएच-227A से महत्वपूर्ण संपर्क प्रदान करेगा, जिससे माल परिवहन और लॉजिस्टिक लागत कम होगी।
यह भी पढ़ें… वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार
यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार
यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
