October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

काबुल से दिल्ली तक व्हील वेल में सफर करने वाला बच्चा सुरक्षित लौटाया गया

दिल्ली एयरपोर्ट
  • जांच में सामने आया कि बच्चा ईरान जाने के इरादे से गलत फ्लाइट में चढ़ गया था, CISF और खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसकी उम्र को देखते हुए उसे किसी कानूनी कार्रवाई में नहीं फंसाया

Khabari Chiraiya Desk: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। काबुल से दिल्ली आने वाली काम एयर की फ्लाइट में लैंडिंग गियर के अंदर बैठा एक 13 वर्षीय अफगान बच्चा जिंदा पहुंच गया। सुरक्षा जांच के दौरान जब विमान की पैसेंजर लिस्ट चेक की गई तो बच्चे का नाम नहीं मिला। इसी पर संदेह गहराया और CISF ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

पूछताछ में पता चला कि बच्चा अफगानिस्तान के कुंदुज का रहने वाला है और उसका असल इरादा ईरान जाने का था। उसने गलती से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में चढ़ाई कर दी और करीब डेढ़ घंटे तक 1000 किलोमीटर का सफर प्लेन के व्हील वेल में बैठकर तय किया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि बच्चा जिंदा बचा।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत खुफिया एजेंसी IB को सूचना दी। बच्चे से पूछताछ में साफ हो गया कि उसकी कोई आपराधिक मंशा नहीं थी। जांच के दौरान उसके पास सिर्फ एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर मिला। इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने अफगानिस्तान की अथॉरिटी और बच्चे के घरवालों से संपर्क किया और फैसला हुआ कि उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा।

बच्चे को काम एयर की फ्लाइट RQ-4402 से काबुल वापस भेज दिया गया। इस घटना के बाद उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बेज रंग का पठानी सूट और काला कोट पहने खड़ा है। उसकी आंखों में डर साफ झलक रहा है, जो इस पूरी घटना की खौफनाक हकीकत बयान करता है।

यह भी पढ़ें… पीएम स्मृति चिन्ह नीलामी में पूर्वी भारत की संस्कृति की झलक

यह भी पढ़ें… बिहार को मिली बड़ी सौगात एनएच-139W बनेगा चार लेन

यह भी पढ़ें… वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार

यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार

यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!