October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी बनीं कंपोजिट विद्यालय पगरा की छात्रा खुशी विश्वकर्मा

खंड शिक्षा अधिकारी

एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी खुशी ने कहा, “हर घर की बेटी जब पढ़ेगी तभी ब्लॉक, जनपद और समाज का विकास होगा”

Khabari Chiraiya Desk : यूपी के देवरिया जनपद में नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन और शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से चलाए जा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कंपोजिट विद्यालय पगरा की छात्रा कुमारी खुशी विश्वकर्मा को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने खुशी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी।

इसके बाद एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी बनीं खुशी ने बीआरसी के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति, उनके कार्य और दायित्वों की जानकारी ली। खुशी ने यू डायस पोर्टल पर विकास खण्ड की प्रगति की समीक्षा की। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे एफएलएन कार्यक्रम की जानकारी ली। खुशी ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक भी की। मौके पर खुशी ने प्रधानाध्यापकों के सवालों का जवाब भी दिया।

  • सवाल : ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए कौन सी भावी योजनाएं प्रस्तुत करेंगी?…आगे चलकर उनकी क्या योजना है?,  जिससे ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
  • खुशी का जवाब : बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना को सख्ती से लागू कराना, क्योंकि हर घर की बेटी जब पढ़ेगी तभी ब्लॉक, जनपद और समाज का विकास होगा।
  • सवाल : आप आगे चलकर क्या बनेगीं
  • खुशी का जवाब : आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूं।

जनपद में नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन और शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम के अवसर पर विकासखंड देवरिया सदर के एआरपी वशिष्ठ नारायण चौहान, अग्निवेश दीक्षित, धर्मेंद्र यादव, कंचन लता मिश्र, अंजनी द्विवेदी, नीलम सिंह, आलोक पाण्डेय, चंद्र भूषण सिंह, मनोज कुमार मिश्र, शैलेन्द्र चौबे सहित शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

जनपद की बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि “मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण स्वावलंबन शिक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से संचालित कराए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड देवरिया सदर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत कंपोजिट विद्यालय पगरा की छात्रा कुमारी खुशी विश्वकर्मा को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया”।

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी बोले टैक्स का बोझ और घटेगा

यह भी पढ़ें…  पटना मेट्रो की पहली सवारी सितंबर के अंत से शुरू

यह भी पढ़ें… कृत्रिम बारिश से दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत

यह भी पढ़ें… एसकेएमसीएच में बिचौलियों का बढ़ता साम्राज्य

यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!