पटना मेट्रो की पहली सवारी सितंबर के अंत से शुरू

- 17 सितंबर को हुई 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली टेस्ट रन के बाद तकनीकी जांच पूरी। इस लॉन्च को लेकर शहर में उत्सव जैसा माहौल है
Khabari Chiraiya Desk : बिहार की राजधानी पटना का मेट्रो सपना हकीकत बनने वाला है। 14 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना का पहला चरण सितंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने आधिकारिक घोषणा की है कि प्रारंभ में सीमित स्टेशनों के बीच मेट्रो चलाई जाएगी और आने वाले महीनों में बाकी स्टेशन जोड़े जाएंगे। इससे पटना शहर में यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा।
कब और कहां से होगी शुरुआत
नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि उद्घाटन इसी महीने के अंत तक किया जाएगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, रविवार या 29-30 सितंबर को पटना आकर इस परियोजना का शुभारंभ करें।
ट्रायल रन से तैयारियां पूरी
3 सितंबर को डिपो में पहला ट्रायल हुआ था और 17 सितंबर को ट्रेन को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया था। इस दौरान न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ तक ट्रैक और तकनीकी सिस्टम की जांच हुई। अधिकारियों के अनुसार सभी परीक्षण सफल रहे हैं।
ब्लू लाइन पर पहला सफर
शुरुआत सेकंड कॉरिडोर (ब्लू लाइन) से होगी। इस रूट पर पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, साइंस कॉलेज, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशन बन चुके हैं। पहले चरण में न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ तक यात्री सफर कर पाएंगे।
रेड लाइन भी तैयार
पहला कॉरिडोर रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा और यह दानापुर कैंट से खेमनीचक तक 14 स्टेशनों को जोड़ेगा। रेड लाइन पर सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, मीठापुर, रामकृष्ण नगर जैसे स्टेशन शामिल होंगे। पटना जंक्शन और खेमनीचक इंटरचेंज स्टेशन होंगे जहां से दोनों लाइनें जुड़ेंगी।
14 हजार करोड़ का सपना
इस परियोजना पर करीब 14 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार 20-20 प्रतिशत राशि वहन कर रही हैं, शेष धनराशि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) से लंबे कर्ज के रूप में मिली है।
यह भी पढ़ें… कृत्रिम बारिश से दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत
यह भी पढ़ें… एसकेएमसीएच में बिचौलियों का बढ़ता साम्राज्य
यह भी पढ़ें… वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार
यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार
यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
