October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम मोदी बोले टैक्स का बोझ और घटेगा

पीएम मोदी
  • यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजमर्रा की चीजें पहले से सस्ती हुई हैं और आगे भी टैक्स घटाकर परिवारों की बचत बढ़ाई जाएगी

Khabari Chiraiya Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए ऐलान किया कि जीएसटी में और राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है और सरकार आने वाले समय में टैक्स का बोझ और घटाने पर काम करेगी। पीएम ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में टैक्स लूट का खेल चलता था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे खत्म कर दिया और आम आदमी की बचत बढ़ाई।

यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’

जीएसटी से बड़े बदलाव

मोदी ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले एक हजार रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर सिर्फ 35 रुपये रह गया है। टूथपेस्ट, तेल और शैंपू पर टैक्स 31 रुपये से घटकर 18 रुपये रह गया है। उन्होंने कहा कि इस सुधार से हर परिवार की सालाना बचत हजारों रुपये में हो रही है।

यह भी पढ़ें… वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार

किसानों को राहत

पीएम ने बताया कि ट्रैक्टर पर टैक्स 70 हजार रुपये से घटकर 30 हजार हो गया है, जिससे किसान को 40 हजार रुपये की सीधी बचत है। थ्री-व्हीलर और दोपहिया वाहनों पर भी हजारों रुपये की राहत मिली है।

आयकर में बड़ी छूट

मोदी ने कहा कि 2014 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट थी, जबकि आज 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है। इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट से देशवासियों को अब तक ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें…  पटना मेट्रो की पहली सवारी सितंबर के अंत से शुरू

यह भी पढ़ें… कृत्रिम बारिश से दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत

यह भी पढ़ें… एसकेएमसीएच में बिचौलियों का बढ़ता साम्राज्य

यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!